नई दिल्ली: प्रतियोगी परीक्षा में आए भूगोल के प्रश्न अक्सर हमारे नंबर ले डूबते है, जिसका खामियाज़ा भी हमे भुगतना पड़ता है. वही ऐसे में भूगोल के यह कुछ चुनिंदा प्रश्नोतर है जो प्रतियोगी परीक्षा में कर सकते है आपकी मदद. 1. भारत का प्रमाणिक समय किस स्थान से निश्चित किया जाता है ? इलाहाबाद 2. भू-पृष्ठ का कितना प्रतिशत भाग अवसादी शैलों से ढका है ? 75 % 3. कोयला किस चट्टान में पाया जाता है ? परतदार चट्टान 4. निम्नलिखित में से कौन रूपान्तरित चट्टान नहीं है ? ग्रेनाइट 5. निम्नलिखित में से कौन कायान्तरित शैल है ? संगमरमर 6. विश्व का सबसे ऊँचा पर्वत शिखर कहाँ स्थित है ? नेपाल 7. निम्न में से कौन-सी पर्वत श्रृंखला विश्व में सबसे बड़ी है ? एण्डीज 8. संसार का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी है ? किलायू 9. कोटोपैक्सी कहाँ स्थित है ? इक्वाडोर 10. वायुमण्डल में नाइट्रोजन की प्रतिशतता है ? 78 % 11. वायुमण्डल में सर्वाधिक मात्रा में विद्यमान अक्रिय गैस कौन-सी है ? ऑर्गन 12. वायुमण्डल में सर्वाधिक कौन-सी गैस मिलती है ? नाइट्रोजन 13. वायुमण्डल का सर्वाधिक स्थायी तत्व है ? जलवाष्प 14. लोयस पठार स्थित है ? चीन 15. पृथ्वी के वायुमण्डल का कितना प्रतिशत भाग 29 km की ऊँचाई तक पाया जाता है ? 97 % 16. मेघ गर्जन वायुमण्डल की किस परत में होता है ? क्षोभ मण्डल 17. सूर्य की तीव्र किरणों द्वारा झुलसने से वायुमण्डल की कौन-सी गैस हमारी रक्षा करती है ? ओजोन 18. शांत पेटी किस रेखा के दोनों और पायी जाती है ? भूमध्य रेखा 19. निम्नलिखित में से किसे प्रकृति का सुरक्षा वाल्व कहा जाता है ? ज्वालामुखी 20. विश्व का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी पर्वत कोटोपैक्सी कहाँ स्थित है ? इक्वेडोर सामान्य ज्ञान के कुछ चुनिंदा प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आ सकते है 'बायोलॉजी' के यह प्रश्न प्रतियोगी परीक्षा में आ सकते है पॉलिटिक्स के यह प्रश्न