भूगोल के कुछ ऐसे प्रश्न जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में अवश्य आते है

भूगोल  के कुछ ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है जो किसी न किसी आने वाली प्रतियोगी परीक्षा के लिए अत्याधिक महत्वपूर्ण है.इन प्रश्नो की तैयारी रहेगी तो हम आसानी से उत्तर दे पाएगें और परीक्षा में अच्छे अंकों से सफलता हासिल कर पाएगें,वैसे भी आपने देखा ही होगा की सामान्य विज्ञान ,सामान्य ज्ञान के प्रश्न अक्सर परीक्षाओं में आते है. तो चलो अब करें तैयारी 

यूरेनस सूर्य के चारों ओर एक परिक्रमा में कितना समय लेता है? – 84 वर्ष पृथ्वी परिभ्रमण करती हुई प्रति मिनट करीब कितनी दूरी तय कर लेती है? – 49 किलोमीटर तारे का रंग किसका सूचक है? – उसके ताप के कौन-सा ग्रह हरे प्रकाश को उत्सर्जित करता है? – नेप्च्यून हमारी आकाशगंगा के केन्द्र की परिक्रमा करने में सूर्य को कितना समय लगता है? – 25 करोड़ वर्ष ब्रह्मांड की उत्पत्ति का सर्वाधिक मान्य सिद्धांत कौन-सा है? – बिग बैंग सिद्धांत पृथ्वी की आकाशगंगा (गैलेक्सी) को क्या कहा जाता है? – मंदाकिनी

वह सीमा, जिसके बाहर तारे आन्तरिक मृत्यु से ग्रसित होते हैं, क्या कहलाती है? – चंद्रशेखर सीमा सर्वप्रथम खोजा गया क्षुद्रग्रह कौन-सा है? – सिरस ‘ब्लैक हॉल सिद्धांत’ किसके द्वारा दिया गया? – एस. चन्द्रशेखर द्वारा पृथ्वी और चन्द्रमा के कक्ष तलों में कितने डिग्री का झुकाव है? – 5° का

आकाश में सबसे चमकीला तारा कौन-सा है? – साइरस (Dog Star) किस आकाशीय पिंड को ‘पृथ्वी पुत्र’ कहा जाता है? – चन्द्रमा तारे के टिमटिमाने का क्या कारण है? – प्रकाश का अपवर्तन किस घटना के कारण आकाश का रंग नीला प्रतीत होता है? – प्रकीर्णन के कारण ‘एंड्रोमेडा’ हमारी आकाशगंगा से कितनी दूर है? – 2.2 मिलियन प्रकाश वर्ष अंतरिक्ष यान मैगलेन किस ग्रह पर भेजा गया? – मंगल

इतिहास से संबंधित ऐसे प्रश्न जो अक्सर किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में आते है

आने वाले कॉम्पिटिटिव एग्जाम-2017 की तैयारी के लिए पढ़ें

 

Related News