प्रश्न- भू-वैज्ञानिक दृष्टि से मध्यप्रदेश किस भू-भाग का हिस्सा है ? उत्तर- गोंडवाना लैंड प्रश्न- मालवा का पठार किस प्रकार की मिट्टी से निर्मित है ? उत्तर- काली मिट्टी प्रश्न- सरसो का पठार मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र को कहा जाता है ? उत्तर- मध्यभारत के पठार प्रश्न- मालवा का पठार प्रदेश के कुल भौगोलिक क्षेत्र का कितने प्रतिशत है ? उत्तर- 28 प्रतिशत प्रश्न- मध्यप्रदेश में ऋतु संबंधित आंकडे एकत्रित करने वाली वेधशाला कहां पर है ? उत्तर- इंदौर प्रश्न- मध्यप्रदेश की औसत वर्षा कितनी है ? उत्तर- 112 सेमी प्रश्न- मध्यप्रदेश में किस प्रकार की जलवायु पाई जाती है ? उत्तर- उष्ण कटिबंधीय प्रश्न- मध्यप्रदेश में सर्वाधिक मृदा अपरदन किस नदी के द्वारा होता है ? उत्तर- चंबंल नदी प्रश्न- मध्यप्रदेश के किस भाग में लाल पीली मिट्टी पाई जाती है ? उत्तर- म.प्र. के संपूर्ण पूर्वी भाग अर्थात बघेलखण्ड प्रश्न- पुरानी जलोढ़ मिट्टी को किस नाम से जाना जाता है ? उत्तर- बांगर मिट्टी प्रश्न- मध्यप्रदेश की गंगा के नाम से किस नदी को जाना जाता है ? उत्तर- बेतवा नदी प्रश्न- वर्धा और बेनगंगा नदी के संगम को किस नाम से जाना जाता है ? उत्तर- प्राणहिता प्रश्न- मध्यप्रदेश का सबसे ऊंचा जलप्रपात कौन सा है ? उत्तर- चचाई जलप्रपात प्रश्न- देवास किस नदी के तट पर बसा हुआ है ? उत्तर- कालीसिंध किस राज्य में है भारत का सबसे बड़ा किला? संबंध बनाने के बाद तुरंत मर जाता है ये जीव पाना चाहते है आप भी कामयाबी तो आज ही शुरू करें ये काम