कोच्चि: भारत में चल रहे फीफा अंडर-17 विश्व कप में यूरोपियन पावरहाउस कहे जाने वाली जर्मनी की टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन के चलते गिनी को हरा दिया है. जर्मनी ने ग्रुप 'सी' के अपने आखिरी लीग मैच में गिनी को 3-1 से हराकर अंडर-17 विश्व कप के नॉकआउट में प्रवेश कर लिया है. इससे पहले जर्मनी को ईरान के साथ खेले गए मैच में हार का सामना करना पड़ा था. जिसमे जर्मनी को ईरान से 0-4 से हार झेलनी पड़ी थी. किन्तु जर्मनी ने ग्रुप 'सी' के अपने आखिरी लीग मैच में गिनी को 3-1 से हराकर दूसरे स्थान पर रहते हुए अगले दौर के लिए क्वालीफाई कर लिया है. अब जर्मनी की भिड़ंत ग्रुप 'ए' में दूसरे स्थान पर रहने वाले कोलंबिया से 16 अक्टूबर को दिल्ली में होगी. जर्मनी ने हाल के खेले गए इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसमे जर्मनी के लिए जान फिइटे अर्प (आठवें मिनट), निकोलस कुएन (62वें मिनट) और साहवर्दी (90 प्लस 2वें मिनट) ने एक-एक गोल किया, जिससे टीम की जीत पक्की हो सकी. गिनी की तरफ से इब्राहिम सौमाह ने मात्र एक गोल खेल के 26वें मिनट में किया. गिनी और कोस्टा रिका एक-एक अंक के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गए. वही अब जर्मनी का मुकाबला कोलंबिया से होगा. फीफा अंडर-17 विश्व कप: आज इन टीमों के बीच होगा मुकाबला कोलंबिया कोच ने कहा टीम संयोजन में बदलाव के चलते हुई जीत कोलंबिया ने दी अमेरिका को मात, प्री क्वार्टर फाइनल में बनायीं जगह घाना से 4-0 की हार के बाद, भारत फीफा वर्ल्ड कप से बाहर