आपके करियर के लिए बायोमकेनिक्स एक बेहतर क्षेत्र है जिसमें आप अपना करियर बनाकर एक अच्छी जॉब प्राप्त कर सकते है .आपने देखा होगा की बहुत सारे बच्चों का बायोलॉजी सब्जेक्ट लेने का का मकसद डॉक्टर डॉक्टर बनना होता है, लेकिन आज कुछ ऐसे कोर्स होते है जिनकी मदद से आपको नए -नए रास्ते मिलते है . आज बायोलॉजी के स्टूडेंट्स के पास बायोइंफोर्मेटिक्स, बायो इंजीनियरिंग, बायोफिजिक्स जैसे कई ऑप्शन है. जिनकी मदद से आप अपना करियर बना सकते है .इन्हीं में से एक है बायोमकेनिक्स का ऑप्शन. क्या है बायोमकेनिक्स जानिये ? बायोमकेनिक्स विषय में जैविक प्रणालियों के मकेनिक्स सिद्धांत की पढाई की जाती है. जैविक प्रणाली का मतलब मानव, जीव, पेड़-पौधों के शरीर के अंगों के बारे में पढाई करना ,ज्ञान हासिल करना जो की भौतिक शास्त्र की परिभाषाओं के आधार पर किया जाता है. इस तरह के अध्ययनों का मुख्य उद्देश्य दुर्घटनाओं में क्षति ग्रस्त हुए या किसी अन्य वजह से क्षति ग्रस्त हुए अंगों को ठीक करने के किया जाता है. क्या है योग्यता? बायोमकेनिक्स कोर्स करने के लिए स्टूडेंट्स के पास बायोलॉजी, इंजीनियरिंग या संबंधित अन्य साइंस स्ट्रीम में कम से कम ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. एक बार इसमें एडमिशन लेने के बाद सबसे ज्यादा जरूरत है आपमें रिसर्च करने की क्षमता होनी चाहिए. बायोलॉजी के साथ-साथ आपके पास मैथ्स, फिजिक्स, कैमेस्ट्री की भी नॉलेज होनी आवश्यक है. क्या है जरूरी स्किल्स? इस फील्ड में आने के लिए आपको हमेशा थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिस की जरूरत होगी. आप इस क्षेत्र में जितनी ज्यादा प्रैक्टिस करेंगे उतना ही ज्यादा आगे बढ़ेंगे. आपके पास सेमिनार, वर्कशॉप, शॉर्ट टर्म कोर्स करने की इच्छा शक्ति होनी चाहिए. इस विषय की पढ़ाई के लिए उत्तम संस्थान तमिलनाडु फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी राष्ट्रीय प्रौद्योगिक संस्थान कालिकट भारत रत्न इंदिरा गांधी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग 12वीं साइंस के बाद करें ये कोर्स और पाएं एक अच्छी जॉब यदि आपके अंदर भी है रिसर्च करने का जज्बा तो अपनाएँ इसे