क्या आप भी धन की कमी से परेशान है.अगर ऐसा है तो इसका कारन आपके घर का ख़राब वास्तु हो सकता है. आज हम आपको बताने जा रहे है ऐसे कुछ उपाय जो आपकी धन की कमी को दूर कर सकते है.इसके अलावा ये उपाय आपके जीवन में सुख-समृद्धि भी ला सकते है. 1-टूटे हुए बर्तन नकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक होते है.और धन के आगमन में रूकावट पैदा करते है.अगर आपके घर में भी ऐसे बर्तन है तो तुरंत उन्हें घर से बाहर कर दें. 2-नल से टपकता पानी धन की हानि की ओर इशारा करता है.वास्तुशास्त्र के अनुसार नल के टपकने से आपका धन भी पानी की तरह बह जाता है. 3-वास्तु में फिटकरी को बहुत ही शुभ माना जाता है.फिटकरी भाग्य चमका सकती है. इसके अलावा फिटकरी को घर में रखने से सुख शांति आती है. 4-अपने घर के बाथरूम में एक कटोरे में पानी में फिटकरी को डालकर रखें. ऐसा करने से घर में कभी भी धन की कमी नहीं होगी. 5-रात को सोने से पहले अपने दांतो को फिटकरी से साफ करना चाहिए.इससे जीवन में सुख-शांति आती है. वास्तु के अनुकूल सजाये अपना बैडरूम धन के लिए अपनी तिजोरी में लगाए आइना सुख और समृद्धि के लिए घर के मुख्य द्वार पर लटकाये रुद्राक्ष