नई दिल्ली : कुछ समय पहले रिलायंस कंपनी ने जानकारी दी थी की जिओ की सिम के लिए डिजिटल स्टोर नहीं आना होगा बल्कि , ऑनलाइन रजिस्टर करने पर सिम घर भेजी जायगी. नए साल से जिओ सिम की डिलीवरी ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील करेगी. रिलायंस जिओ के वेबपेज पर जाकर आपको सिम से संबंधी अपनी सभी जानकारियों को भरना होगा. जिसमे एड्ड्रेस और फ़ोन नंबर जरूरी है. हालाँकि होम डिलीवरी की सुविधा चुनिंदा लोकेशन्स में ही मिलेगी, आप जब डिलीवरी चाहते है उसका समय भी तय कर सकते है. वेबपेज पर सिम बुक करने के बाद आपको स्नैपडील से एसएमएस भेजा जायेगा. इसमें शेड्यूल्ड डिलिवरी टाइम के साथ प्रोमो कोड होगा , उन्हें स्नैपडील के डिलिवरी एग्जीक्यूटिव के साथ आधार नंबर और प्रोमो कोड शेयर करना होगा. डिलिवरी एग्जीक्यूटिव ही रिलायंस जियो सिम को एक्टिव करना चाहिए. इस जिओ सिम के साथ आपको हैप्पी न्यू ईयर ऑफर भी मिलेगा. इसके तहत ग्राहकों को मुफ्त 4जी डेटा और वॉयस कॉल व जियो ऐप के फ्री सब्सक्रिप्शन मिलते है, जो 31 मार्च 2017 तक रहेगा. नूबिया Z11 और N1 स्मार्टफोन हुए भारत में लांच 2017 में नही आएंगे फोल्डेबल स्मार्टफोन्स