#WatchNow: New Apple MacBook के लिये हो जाओ तैयार भारत में इन कीमतों में बेचा जायेगा

एप्पल डिवाइसेस के प्रशंसक देशभर में नहीं अपितु दुनियाभर में प्रसिद्ध है. आपको बता दे एप्पल अपने नये डिवाइस को लेकर भारत में दस्तक देने के लिए बेक़रार है. एप्पल डिवाइसों में मैकबुक की बात ना होतो क्या मजा. एप्पल के नये डिवाइस में यूजर की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए काफी सारे वेरिएंट ले पायेगे.

इसी के चलते नये मैकबुक एयर का 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 80,900 रूपये और 256 जीबी वाले वेरिएंट को 96,900 रूपये में आपका हो जायेगा. इसके अलावा यूजर बिना टच वाले 13 इंच के मैकबुक प्रो 128 जीबी वेरिएंट को  भारत में 1,09,900 रूपये से शुरू होगी. जबकि 256 जीबी वाले वेरिएंट पर 1,21,900 रूपये कीमत होगी.

13 इंच टचबार मॉडल में यूजर को 256 व 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,47,900 और 1,64,100 रुपये है. दूसरी तरफ ग्राहक टचबार 15 इंच के मैकबुक प्रो को भारत में 1,95,800 रूपये से शुरुआत होकर टॉप एंड मॉडल की कीमत 2,28,100 रूपये में रखी है. ग्राहकों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए 12 इंच वाला मैकबुक जिसमे यूएसबी टाइप-सी पोर्ट  के साथ आता है. 256 जीबी एसएसडी वेरिएंट भारत में 1,04,800 रूपये तथा 512 जीबी वाले वेरिएंट को 1,28,700 रूपये में मिलेगा.   

निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.

Apple के इन सब नये डिवाइस को जल्द ही भारत में ख़रीदा जा सकेगा

जियो के ब्रॉडबैंड कनेक्शन के प्लान हुए लीक 3 महीने के लिए 100 जीबी....

Xiaomi Mi Note 2 में है 6 जीबी रैम तक के स्मार्टफोन्स, वेरिएंट और कीमत जानिये

 

Related News