शिव जी से संबंधित चीजें रहने से नकारात्म ऊर्जा दूर रहती हैं. साथ ही हर काम में आपको सफलता मिलती है और घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती हैं. जानिए इन चीजों के बारे में- 1-घर में त्रिशूल रखना बहुत ही शुभ माना जाता हैं. इसको घर में रखने से नकारात्मक ऊर्जा घर पर प्रवेश नहीं कर पाएगी. इसलिए इसे घर के हॉल में तांबा या फिर चांदी का त्रिशूल बनवा कर स्थापित करें. 2-अगर आप चाहते है कि आपके घर में सुख-शांति सभी प्यार से रहे, तो घर के उस स्थान पर लोटे में जल भरकर रखें. जहां पर घर के सभी सदस्य अधिक समय बीताते हो. 3-कहा जाता है कि रुद्राक्ष की उत्पत्ति भगवान शिव की आंसुओं से हुई है. जिसे घर में रखना बहुत ही शुभ माना हैं. इसे अपने घर के सबसे बड़े सदस्य या फिर मुखिया के कमरे में रखे. 4-अगर आप चाहते है कि आपका बच्चा हर काम में सफलता प्राप्त करें.उसके कमरे में किसी भी तरह की नकारात्मक ऊर्जा न आएं, तो इसके लिए बच्चों के कमरे में डमरु रखें. 5-गंगा जल भगवान शिव की जटाओं से धरती पर आई थी. जिसके कारण इसका महत्व बहुत अधिक है. अगर आप चाहते है कि आपको हर काम में सफलता मिले और सभी की तरक्की हो, तो घर की किचन में गंगाजल रखें. जानिए क्या है गंगाजल के चमत्कारी उपाय जानिए क्या है होली की मान्यताए करे शिव के इस चमत्कारी मन्त्र का जाप