आखों से पानी निकलने की समस्यां है तो अपनाए यह उपाय

अधिकांश लोगों को आंखों से पानी निकलने की समस्या होती है, जिससे कई बार आंखों में सूजन भी आ जाती है और आंखों में काफी दर्द और जलन भी होता है. इसलिए हम आपके लिए लाया है आंखों से निकलते हुए पानी को रोकने के लिए ये घरेलू उपाय.   1. आंखो की सिकाई: आंखों में आंसू नलिकाओं की रूकावट की वजह से पानी निकलने की समस्या होती है. इस समस्या से निजात पाने का सबसे आसान तरीका है कि आप अपनी आंखों को ठंडा और गर्म दोनो तरीकों से भाप से अच्छी तरह सिकाई करें. सिकाई से आपके आंखों की गंदगी साफ होगी और इससे जलन भी नहीं होगी.    2. टी बैग: पानी की समस्या से छुटकारा पाने के लिए टी बैग का इस्तेमाल घरेलू उपायों में सबसे प्रभावी उपचार साबित हुआ है. इसके लिए आप कुछ मिनट के लिए गर्म पानी में टी बैग रखें. जब एक बार टी बैग गर्म हो जाए तो इसे आंखों पर रखें क्योकि इसमें कैमोमाइल और पुदीना होता है और पुदीना आंखों की समस्या से जल्द से जल्द छुटकारा दिलाएगा.    3. बेकिंग सोडा: आंखों को धोने के लिए आप घर में बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले एक कप में एक टीस्पून बेकिंग सोडा का सॉल्यूशन तैयार कर लें. आंखों को साफ करने के लिए इसका इस्तेमाल हर रोज 2 से 3 बार करें. आप अपनी जरूरत के हिसाब से भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

 

Related News