ऐसे निजात पाएं डार्क सर्कल्स से

आँखों के पास की त्वचा चेहरे के बाकी हिस्सों के मुकाबले नाजुक होती है. इसमें कोई ऑइल ग्लैंड भी नहीं होता है. न्यूट्रिएंस की कमी, स्ट्रेस और पूरी नींद ना लेने के कारण डार्क सर्कल्स की समस्या होती है. डिहाइड्रेशन और एनिमिया भी इसका कारण हो सकता है. इसके लिए सही तरीके से ध्यान देना जरूरी है.

चाहे तो ये फंडे आजमा सकते है. हर रोज बादाम तेल लगाकर अंडरआई एरिया पर हल्के हाथ से एक मिनट तक मसाज करे. एक ही डायरेक्शन में मसाज करे और 15 मिनट तक ऐसे ही रहने दे. अब इसे गीले कॉटन से साफ करे. यह आपकी स्किन टोन को एक समान बनाएगा. खीरे के रस से भी डार्क सर्कल्स से निजात मिल सकती है. कॉटन की मदद से उसे डार्क सर्कल्स वाली जगह पर लगाए और 5 मिनट बाद धो लें. इसमें मौजूद एस्ट्रिंजेन्ट डार्क सर्कल्स खत्म करने में मदद करेगा. साथ ही आलू का रस भी लगा सकती है. दोनों को मिला कर भी लगाया जा सकता है.

डीप ब्रीदिंग एक्सरसाइज़ करके भी इस समस्या से भी छुटकारा पाया जा सकता है. इससे स्ट्रेस खत्म करने के साथ बॉडी को पूरी मात्रा में ऑक्सीजन मिलेगी. जिससे डार्क सर्कल्स दूर होंगे. 7 से 8 घंटे की नीद ले. खाने में विटामिन A, C, K, E और आयरन रिच प्रोडक्ट शामिल करे.

ये भी पढ़े 

कॉस्मेटिक प्रोडक्ट खरीदते समय इन बातों का रखे ध्यान

बिना मेकअप के ऐसी दिखती है आपकी चहेती एक्ट्रेसेस

गर्मी में इस तरह करे नेचुरल मेकअप

 

Related News