कृष्णप्रिया के इन नाम के जाप से पाएं प्रेम में सफलता

देवी राधा को प्रेम की देवी माना जाता है. शास्त्रों में ऐसा कहा गया है जो भी व्यक्ति राधाजी की सच्चे मन से प्रार्थना कर उनके नामों का अनुसरण करता है उस पर सदैव श्रीहरि की शुभ छाया रहती है और वह अपने ह्रदयप्रिय के साथ मंगलमय जीवनयापन करता है. यदि आप भी अपने प्रेम को मजबूत बनाना चाहते है तो आज ही इन नामों का जाप शुरू कीजिये. 

1 मृदुल भाषिणी राधा ! राधा !! 2 सौंदर्य राषिणी राधा ! राधा !! 3 परम् पुनीता राधा ! राधा !! 4 नित्य नवनीता राधा ! राधा !! 5 रास विलासिनी राधा ! राधा !! 6 दिव्य सुवासिनी राधा ! राधा !! 7 नवल किशोरी राधा ! राधा !! 8 अति ही भोरी राधा ! राधा !! 9 कंचनवर्णी राधा ! राधा !! 10 नित्य सुखकरणी राधा ! राधा !! 11 सुभग भामिनी राधा ! राधा !! 12 जगत स्वामिनी राधा ! राधा !! 13 कृष्ण आनन्दिनी राधा ! राधा !! 14 आनंद कन्दिनी राधा ! राधा !! 15 प्रेम मूर्ति राधा ! राधा !! 16 रस आपूर्ति राधा ! राधा !! 17 नवल ब्रजेश्वरी राधा ! राधा !! 18 नित्य रासेश्वरी राधा ! राधा !! 19 कोमल अंगिनी राधा ! राधा !! 20 कृष्ण संगिनी राधा ! राधा !! 21 कृपा वर्षिणी राधा ! राधा !! 22 परम् हर्षिणी राधा ! राधा !! 23 सिंधु स्वरूपा राधा ! राधा !! 24 परम् अनूपा राधा ! राधा !! 25 परम् हितकारी राधा ! राधा !! 26 कृष्ण सुखकारी राधा ! राधा !! 27 निकुंज स्वामिनी राधा ! राधा !! 28 नवल भामिनी राधा ! राधा !! 29 रास रासेश्वरी राधा ! राधा !! 30 स्वयं परमेश्वरी राधा ! राधा !! 31 सकल गुणीता राधा ! राधा !! 32 रसिकिनी पुनीता राधा ! राधा !! कर जोरि वन्दन करूं मैं_ नित नित करूं प्रणाम_ रसना से गाती/गाता रहूं_ श्री राधा राधा नाम !! 

श्रीराम जी की इस तस्वीर से बढ़ता है पति-पत्नी में प्रेम

जानिए छोटे बच्चों से जुड़ी परेशानियों का घरेलू उपाय

जानिए इस देवता को क्यों मिला कुंवारेपन का श्राप

रविवार को सूर्य के इस मन्त्र के जाप से मिलती है सफलता

वीडियो : रविवार के दिन इस तरह करें सूर्यदेव की पूजा, मिलेंगी सफलता

 

Related News