दिल्ली में इलाज कराना अब हुआ महंगा! केजरीवाल सरकार ने बढ़ा दी दरें, अब DGHS लाभार्थियों को चुकाने होंगे इतने पैसे

नई दिल्ली: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने डायरेक्ट जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज (DGHS) के लाभार्थियों के लिए उपचार और जांच की दरों में संशोधन कर दिया है। अब DGHS के लाभार्थियों को भी केंद्र सरकार की स्वास्थ्य सेवा (CGHS) की दरों से ही इलाज का भुगतान करना होगा। 

बता दें कि, केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना द्वारा अपने स्वास्थ्य पैकेज की दरें बढ़ाने के दो माह बाद दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने भी अपनी स्वास्थ्य योजना के लाभार्थियों के लिए शुल्क में परिवर्तन कर दिया है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में बाकायदा आदेश जारी करते हुए कहा है कि अब से दिल्ली सरकार कर्मचारी स्वास्थ्य योजना (DGEHS) के लिए भी केंद्र सरकार की CGHS दरों को अपनाएगी।

नई दरों के हिसाब से दिल्ली सरकार ने OPD की दरें 150 से बढ़ाकर 350 रुपये कर दी हैं, जबकि IPD परामर्श शुल्क 300 से बढ़ाकर 350 रुपये कर दिया गया है। ICU सेवा के लिए दैनिक दर 5,400 रुपये निर्धारित की गई है। इसके साथ ही अस्पताल के कमरे के किराये में भी इजाफा किया गया है। जनरल वार्ड का किराया जो पहले 1000 रुपए प्रतिदिन हुआ करता था, वो अब बढ़ाकर 1500 रुपये कर दिया गया है।

50 हज़ार के इनामी माफिया विनोद उपाध्याय पर योगी सरकार का एक्शन, अवैध कब्ज़ा ध्वस्त, खाली कराई गई बेशकीमती जमीन

'जयस में कांग्रेस का ही DNA ..', कमलनाथ के इस दावे पर क्या बोला आदिवासी संगठन ?

बंगाल में हिंसा रोकने के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती नहीं चाहती CM ममता बनर्जी ! हाई कोर्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी सरकार

 

Related News