टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आने वाले नट्टू काका अब इस दुनिया में नहीं हैं। जी हाँ, नट्टू काका का किरदार निभाने वाले एक्टर घनश्याम नायक का निधन हो गया है। वह काफी लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे और अब उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। हाल ही में शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि, 'नट्टू काका काफी समय से बीमार चल रहे थे और उन्हें कैंसर था।' आप सभी को बता दें कि वह तारक मेहता का उल्टा चश्मा के साथ शुरुआत से ही जुड़े हुए थे। नट्टू काका शो में अपनी कॉमेडी से सभी को खूब हंसाते थे और शो में वे जेठालाल के असिस्टेंट का रोल प्ले किया करते थे। वह शो में जेठालाल की दुकान में काम करते थे। शो में उनकी क्यूट स्माइल और इंग्लिश बोलने का स्टाइल सभी को दीवाना कर देता था। आप सभी को बता दें कि घनश्याम नायक का जन्म 12 मई, 1944 को हुआ था। वह 77 साल के थे और बीते काफी समय से वह बीमार चल रहे थे। उनका कैंसर का इलाज चल रहा था। अभिनेता के निधन से तारक मेहता की टीम काफी मायूस है। हाल ही में शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने घनश्याम नायक की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- ''हमारे प्यारे नट्टू काका @TMKOC_NTF हमारे साथ नहीं रहे। परम कृपालु परमेश्वर उन्हें अपने चरणो में स्थान दें और परम शांति दें। उनके परिवार को ये दुःख सहन करने की शक्ति दें। #नटुकाका हम आपको नहीं भूल सकते। @TMKOC_NTF'' शाहरुख खान के बेटे आर्यन की गिरफ्तारी पर इस मशहूर अभिनेत्री ने दी ये प्रतिक्रिया दलित बंधु योजना के लिए जारी किए गए अतिरिक्त दिशानिर्देश उपचुनाव के लिए पूर्व मंत्री ई. राजेंद्र होंगे हुजूराबाद से भाजपा उम्मीदवार