ज्योतिष के अनुसार घर की उत्तर दिशा में भगवान कुबेर का वास होता है. भगवान कुबेर को धन का देवता माना जाता है जिनके पास अथाह धन है. घर की दिशा को इसी वास्तु के अनुरूप रखा जाए तो घर में रहने वाले व्यक्ति भी धनी बन सकते हैं. लेकिन इसके लिए कुछ उपाय करने होंगे जिनके बारे में हम बताने जा रहे हैं. धनवान बनना चाहते हैं तो जान लीजिये कि उत्तर दिशा में अगर घर का मुख हो तो लोग धन के साथ-साथ सेहत के लिहाज़ से भी खुश रहते हैं. ऐसे लोगों को धन की कभी कमी नहीं होती. घर में अगर सुख शांति और धन संपत्ति चाहते हैं उत्तर दिशा के कुछ नियमों को ध्यान में रखें जिससे आपको किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी. * घर की उत्तर दिशा में कभी भी नल ना लगाएं, ऐसा करने से आपको धन हानि हो सकती है. * घर की उत्तर दिशा में पूजा स्थान और गेस्ट रूम होना शुभ माना जाता है. * घर में शांति चाहते हैं तो उत्तर दिशा की दीवार पर कभी भी दरार ना आने दें या फिर वो दिवार टूटी हुई नहीं होनी चाहिए अगर ऐसा कुछ होता है तो तुरंत उसे ठीक करा लें. * उत्तर दिशा में ही किचन बनवाएं, साथ ही घर के आगे की ओर जितनी हो सके खुली जगह छोड़ दें. लेकिन याद रहे इस दिशा में टॉयलेट ना बनवाएं. * उत्तर दिशा का कोई कोना कटा हुआ न हो और उत्तर की ओर ओपन टेरेस रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. ये भी पढ़ें.. अगर आपके घर में है बांसुरी तो नहीं होगी ये परेशानी इन चिन्हों को लगाने से घर में दस्तक देंगी खुशियां सपने में अगर दिखे छिपकली तो ये हैं संकेत