स्किन की सभी परेशानियों को दूर करता है घी

घी खाना कई लोगों को बहुत पसंद होता है.पर वही कुछ लोग घी खाने से परहेज करते है क्युकी उन्हें ऐसा लगता है कि घी के इस्तेमाल से उनका वजन बढ़ जायेगा. पर क्या आपको पता है की घी के इस्तेमाल से आप अपनी त्वचा को आसानी से निखार सकती हैं. इसके अलावा घी के इस्तेमाल से घाव, दाग धब्बे आदि भी दूर हो जाते है.रोज नहाने के बाद घी के इस्तेमाल से तह आपकी स्किन को अंदर से मॉइश्चराइज करने का काम करता है.इसे इस्तेमाल करने के लिए इसे अपने चेहरे पर 10 मिनट लगाकर रखें और फिर गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर लें.

इस्तेमाल करने का तरीका-

घी आधा कप,पानी जरूरत अनुसार

1-घी को अपने चेहरे पर इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले घी में थोड़ा सा पानी मिला लें.

2- घी और पानी को आपस में मिलाकर 3 से 5 मिनट तक अच्छी तरह से चलाते रहे.

3-मिलाते मिलाते जब घी का रंग सफेद हो जाएं तो समझ जाये की पेस्ट तैयार है.

4-अब इस पेस्ट का इस्तेमाल अपने चेहरे पर करे.इस पेस्ट के इस्तेमाल से आप त्वचा सम्बंधित हर परेशानी से निजात पा सकती है.

गर्मियों में करे वाटरप्रूफ मेकअप का इस्तेमाल

जानिए क्या है ब्यूटी के लिए जायफल का इस्तेमाल

बालों और स्किन के लिए असरकारी है नारियल का दूध

Related News