शुक्रवार का दिन माँ लक्ष्मी का होता है, ऐसा माना जाता है की इस दिन कुछ खास तरीको से माँ लक्ष्मी की पूजा और उपाय करने से माँ लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती है और आपके घर में हमेशा धन, धान्य और प्रसन्नता बनी रहती है. आज हम आपको शुक्रवार को किये जाने वाले ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में बताने जा रहे है. 1-शुक्रवार के दिन खाने में उड़द की दाल ज़रूर बनाये और इसे बनाने के लिए देसी घी का प्रयोग करे. ऐसा करने से माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती है और आपके जीवन से धन की कमी दूर हो जाती है. 2-अगर आप माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते है तो हर शुक्रवार के दिन दूध और मिश्री को मिलाकर खीर बनाये, और इस खीर को पांच कन्याओ को खिलाये. 3-हर शुक्रवार को किसी बहती हुई नदी में सफ़ेद फूलो को बहाये. 4-शुक्रवार के दिन किसी मंदिर में जाकर गरीब लोगो में मिठाई और सफ़ेद चीजों का दान करे. 5-अगर आपके घर में बिल्वपत्र का पेड़ लगा है तो इसके नीचे बैठ कर श्रीयुक्त स्रोत का पाठ करे, अगर आपके घर में बिल्व का पेड़ नहीं है तो आप अपने घर के मंदिर में बैठकर भी श्रीसूक्त का पाठ कर सकते है. जानिए घर में हनुमानजी की कैसी तस्वीर लगाए इन चीजों से मिलता है शनि की अशुभ स्थिति का संकेत सोने को पैर में पहनना होता है अशुभ