मुंह में छाले हो जाना बहुत तकलीफ देता है. वैसे तो यह एक आम समस्या है. लेकिन अगर इस पर ठीक तरह से ध्यान ना दिया जाए तो यह समस्या आपके लिए खतरनाक भी साबित हो सकती है. आज हम कुछ ऐसे उपाय बता रहे है जिन्हें अपनाकर आप अपने मुंह और जीभ के छालों आसानी से ठीक कर सकते हैं. 1-मुंह के छालों को ठीक करने के लिए शहद एक दवाई की तरह काम करता है. रूई को शहद में डूबोकर छालों वाली जगह पर लगाएं. 2-एलोवेरा के जूस या जेल को छालों वाली जगह पर लगाने से काफी आराम मिलता है. 3-दो-तीन इलायची को पीस कर एक चम्मच शहद में मिला लें. फिर इस मिश्रण को छालों वाली जगह पर लगाएं. 4-घी के इस्तेमाल से भी छालों की समस्या को दूर किया जा सकता है. घी को सोने से पहले छालों वाली जगह लगा लें. 5-हरे धनिए की तीन-चार पत्तियों को पीस लें. फिर इसके रस को छालों वाली जगह पर लगाएं. ऐसा करने से छालों की समस्या दूर हो जाती है. 6-बर्फ से भी छालों को ठीक किया जा सकता है. एक बर्फ का टुकड़ा लेकर छालों वाली जगह पच्चीस सैकेंड के लिए रखें. ऐसा करने से काफी राहत महसूस होती है. नमक वाला पानी दिला सकता है खर्राटों की समस्या से आराम पीलिया की बीमारी में करे निम्बू पानी का सेवन अपेंडिक्स के दर्द में फायदेमंद है अदरक की चाय