रिसर्च में सालों पुराने पशुओं के जीवाश्म मिलते रहते हैं और इनके बारे में जानकारी सामने आती रहती है. ऐसे ही हाल ही में एक और जानकारी सामने आई है. हाल ही में फ्रांस के शैरेंट क्षेत्र के आंजेक जंगल में खुदाई के दौरान शाकाहारी डायनासोर सॉरोपॉड का जीवाश्म मिला है. जानकारी में ये सामने आया है कि ये डायनासोर के जांघ की 6.6 फीट लंबी और 500 किलोग्राम वजनी हड्डी है. बताया जा रहा है, यह हड्‌डी लगभग 1400 लाख साल पुरानी है. यह हड्डी खोनियेक शहर के पास शैरॉन्ट इलाके में एक अंगूर के बाग में मिली है जिसे देखकर हर कोई हैरान भी है. खबर में सामने आया है कि यहां क़रीब 70 वैज्ञानिक काम कर रहे थे. बता दे, सॉरोपॉड डायनासोर चौपाया जीवों के उप समूह की प्रजाति है. इनके बारे में बता दें, इनकी गर्दन और पूंछ लंबी होती थी. मुंह छोटा और शरीर का बाकी का हिस्सा मोटा होता था. सॉरोपॉड सबसे बड़े शाकाहारी डायनासोर थे. जुरासिक काल के आखिरी वर्षों में सॉरोपॉड सामान्य तौर पर पाए जाते थे. वहीं जीवाश्म वैज्ञानिकों का कहना है कि सालों बाद भी हड्डी काफी संरक्षित थी जिसे देखकर वो भी हैरान थे. नेशनल हिस्ट्री म्यूज़ियम ऑफ़ पेरिस के रोनान एलेन ने लो पारिज़ियांग अख़बार से कहा, 'हम इसमें मांसपेशियों का जुड़ाव और घावों को देख सकते हैं. बड़ी हड्डियों के साथ ऐसा बहुत ही कम होता है. वो अपने आप ही टूटकर नष्ट हो जाती हैं.' साल 2010 से 45 से अधिक प्रजाति के 7500 से ज़्यादा डायनासोर के जीवाश्म पाए गए हैं. मिनरल वाटर पीने से शख्स के मुंह में गया सांप, हुआ ये हाल चंद्रयान 2 ने भेजी पृथ्वी की ये खूबसूरत तस्वीरें!, जानें सच्चाई लाइक्स ना मिलने के कारण फूट-फूर कर रो पड़ीं यह सेक्सी मॉडल, वायरल हुआ VIDEO