Gionee A1 lite स्मार्टफोन हुआ लांच, दिया गया है 20MP फ्रंट कैमरा

हाल में चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Gionee ने अपना नया Gionee A1 lite स्मार्टफोन लांच कर दिया है. इसे लांच करने के साथ अभी बिक्री के लिए नेपाल में ही उपलब्ध करवाया जायेगा, अन्य देशो में इसकी उपलब्धता के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गयी है. इसकी कीमत की बात करे तो जियोनी वेबसाइट पर जियोनी A1 lite की कीमत नेपाली रुपए में 26,999 यानि लगभग लगभग 16,900 रुपए है.  इसे नेपाल में 18 जून से उपलब्ध करवाया जायेगा. जल्दी ही भारत में भी लांच किया जा सकता है. 

Gionee A1 lite स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन में 5.3-इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ दी गयी है. इसके साथ ही Gionee A1 lite स्मार्टफोन में 1.3गीगाहर्ट्ज के साथ आॅक्टाकोर 64-बिट मीडियाटेक MT6753 चिपसेट, 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 64जीबी तकबढ़ाया जा सकता है, यह फोन एंड्राइड नॉगट 7.0 के साथ अमीगो 4.0 पर आधारित है. 

कैमरे की बात करे तो जियोनी A1 lite स्मार्टफोन में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर बैकअप के लिए इसमें 4,000एमएएच की बैटरी दिए जाने के साथ कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4जी एलटीई, वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए है.

Xiaomi के प्रोडक्ट की हर खरीद पर भारतीय यूजर रिवॉर्ड ले पाएंगे, जानिए !

Intex ने लॉन्च किया, 4020 एमएएच बैटरी वाला स्मार्टफोन

Moto C Plus 19 जून को भारत में लांच होगा

Moto Z2 Play स्मार्टफोन ऑफलाइन स्टोर और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हुआ

क्या अपने सुना Samsung Galaxy J7 Prime सस्ता हो गया है

 

Related News