Gionee ने लांच किया अपना यह दमदार स्मार्टफोन, दिया गया है 20MP का फ्रंट कैमरा

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Gionee  ने हाल ही में अपना नया दमदार Gionee a1 plus स्मार्टफोन लांच कर दिया है. इसे सबसे पहले MWC 2017 इवेंट में पेश किया गया था, जिसके बाद इसे अब लांच किया गया है. Gionee a1 plus स्मार्टफोन की खास बात यह है कि इसमें 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा फलेश के साथ दिया गया है. इसकी कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पायी है.

Gionee a1 plus स्मार्टफोन में 6 इंच की डिस्प्ले 2.5डी ग्लास के साथ दी गयी है. इसके साथ ही इसमें 2.5 गीगाहट्र्ज स्पीड का ऑक्टाकोर कोर्टेक्स ए 53 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज, एंड्रायड नूगा 7.0 ऑपरेटिंग व इनहाउस एमिगो 4.0 यूआई (यूजर इंटरफेस) दिया गया है. 

फोटोग्राफी के लिए इसमें पिछले हिस्से में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूअल (13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल) का कैमरा व 0 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा फ्लैश के साथ दिया गया है. पावर बैकअप के लिए इसमें  4,550 एमएएच की बैटरी दिए जाने के साथ इस फोन में एक पैनिक बटन भी है जो होम बटन को लगातार तीन बार दबाने पर सक्रिय होता है. वही इसमें होम बटन फिंगरप्रिंट सेंसर का काम भी करता है.

भारत की इस कंपनी ने बनाया 14 घंटे म्यूजिक प्लेबैक वाला नया Smartphone

Micromax लाया कम बजट और बेहतरीन कैमरा फीचर वाला स्मार्टफोन

Nokia के पहले बड़े फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत और लॉन्चिंग तारीख का खुलासा हुआ

चीनी स्मार्टफोन निर्माताओं ने बना दिया 5000 एमएएच वाला स्मार्टफोन केवल 8,499 रूपये में

इन स्मार्टफोन में दी गयी है VoLTE टेक्नोलॉजी, कीमत भी है बहुत कम

 

Related News