लॉन्च हुए एक साथ 6 बेजललेस स्मार्टफोन्स

नई दिल्ली. बाजार में बेजललेस स्मार्टफोन्स की मांग को देखते हुए, चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी जियोनी ने 6 बेजललेस स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. ये सारे फ़ोन कंपनी ने चीन में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च किया. इसमें जियोनी S11S, S11, S22 lite(F6), M7 Plus, M7 mini और F205 स्मार्टफोन शामिल हैं. इनमें से जियोनी S11 कंपनी की फ्लैगशिप डिवाइस है. 

जियोनी S11 

इस फोन में 1080X2160 पिक्सल का 5.99 इंच का फुल व्यू फुल एचडी डिस्प्ले लगा है. फोन का कैमरे 16MP+8MP बैक कैमरा (एलईडी फ्लैश के साथ) और 16MP+5MP का फ्रंट कैमरा और 3,410mAh की बैटरी इस फोन की सबसे बड़ी मजबूती है. ब्लू, गोल्ड और रोज कलर्स में उपलब्ध इस फोन की कीमत लगभग 17,000 रुपये रखी गई है. 

जियोनी S11 Lite 

कैमरा: 16MP फ्रंट और 13MP+2MP का बैक कैमरा। प्रोसेसर: 1.4GHz ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर, मेमरी: 3GB/4GB रैम और 32GB इंटरनल मेमरी। ऐंड्रॉयड 7.1.1 नूगा और कीमत लगभग 12,000 रुपये 

जियोनी S11S 

कैमरा: 20MP+8MP फ्रंट और 16MP+8MP का बैक कैमरा. प्रोसेसर: ऑक्टाकोर मीडियाटेक हेलियो P30 प्रोसेसर, मेमरी: 6GB रैम और 64GB इंटरनल मेमरी. ऐंड्रॉयड 7.11 नूगा, बैटरी: 3,600mAh और कीमत लगभग 32,000 रुपये.

जियोनी M7 मिनी 

5.5 इंच फुल व्यू डिस्प्ले, कैमरा: 8MP फ्रंट और 8MP का बैक कैमरा. प्रोसेसर: 1.4GHz ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर, मेमरी: 3GB रैम और 32GB इंटरनल मेमरी. ऐंड्रॉयड 7.11 नूगा, बैटरी: 4,000mAh और कीमत लगभग 14,000 रुपये होगी. 

जियोनी M7 प्लस 

6.43 इंच फुल व्यू डिस्प्ले, कैमरा: 8MP फ्रंट और 16MP+8MP का बैक कैमरा. प्रोसेसर: ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, मेमरी: 6GB रैम और 64GB/128GB इंटरनल मेमरी। ऐंड्रॉयड 7.11 नूगा, बैटरी: 5,000mAh, कीमत लगभग 43,000 रुपये.  

जियोनी F205 

5.5 इंच फुल व्यू डिस्प्ले, कैमरा: 8MP फ्रंट और 5MP का बैक कैमरा. प्रोसेसर: 1.5GHz क्वाडकोर मीडियाटेक MT6739 64-bit प्रोसेसर, मेमरी: 2GB रैम और 16GB इंटरनल मेमरी. ऐंड्रॉयड 7.11 नूगा, बैटरी: 2,670mAh और कीमत लगभग 10,000 रुपये.

जियो यूजर्स के लिए एक और खुशखबरी

एपल लॉन्च करेगा छोटी स्क्रीन वाला आईफोन

आज के ज़माने में अब भी हैं ऐसे मजदूर

 

Related News