नई दिल्ली : चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी ने सोशल मीडिया साइट वीबो पर एक नयी जानकारी दी है. बताया गया है की जिओनी अपना नया स्मार्टफोन M2017 लांच करने की तैयारी कर रही है. यह बहुत ही दमदार बैटरी 7000 mAh के साथ आएगा. हालाँकि अभी तक इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है. वही जियोनी एम2017 को चाइना के Haikou Mission Hills में 26 दिसम्बर को लांच किया जाएगा. अगर इस फ़ोन के डिटेल्स को देखे तो इसमें 5.7 इंच की क्यू.एच.डी. डिस्प्ले मौजूद है. प्रोसेसर 1.98 गीगाहर्ट्ज आॅक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 653 दिया गया है. अभी तक पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता है की इसमें कौन सा प्रोसेसर होगा लेकिन अनुमान है की इसमें मीडियाटेक हेलिओ पी10 प्रोसैसर भी दिया जा सकता है. 6 जी.बी. रैम और 128 जी.बी. इनबिल्ट स्टोरेज हो सकता है. रियर कैमरा ड्यूल सेटअप के साथ आएगा और 13 और 12 मेगापिक्सल रेजोल्यूशन वाला होगा. वही फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का हो सकता है. स्नैपडील दे रही है डैल के इंस्पीरोन 3558 नोटबुक पर भारी डिस्काउंट बस एक सेकंड में ऐसे ले सकते है आप स्क्रीनशॉट