पटना: मोदी सरकार 2.0 में मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार को कठघरे में खड़ा करने के लिए ऐसा बयान दिया, जो उन्हीं पर उल्टा पड़ गया। उन्होंने रविवार को बेगूसराय में कहा कि बाढ़ पीड़ितों की हालत देखकर उनका ख़ुदकुशी करने का मन करता है। तभी इसके जवाब में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के वरिष्ठ नेता और मंत्री श्रवण कुमार का बयान आया। श्रवण कुमार ने चुटकी लेते हुए कहा कि आपको ये करने से रोका किसने है? गिरिराज सिंह के बयान पर श्रवण कुमार ने कहा कि ख़ुदकुशी गलत काम है और ऐसा बयान नहीं दिया जाना चाहिए। किन्तु अगर विश्व का कोई व्यक्ति इसके लिए आतुर हो जाए तो उसे कौन रोक सकता है? श्रवण कुमार ने कहा कि गिरिराज सिंह सत्य नहीं जानते हैं। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कई बार कहा है कि खजाने पर पहला अधिकार आपदा के पीड़ितों का है, तो वहां ऐसे विवाद को तूल नहीं देना चाहिए। वहीं गिरिराज के बयान पर बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णानंदन वर्मा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह सिर्फ सुर्खियों में बने रहने के लिए ऐसे अजीब बयान देते हैं। गिरिराज सिंह ने अपने लोकसभा क्षेत्र बेगूसराय के कई वीडियो भी जारी किए हैं, जिनमें से एक में दिखाया गया है कि लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण नहीं हो रहा है, जिससे लोगों में काफी असंतोष भी है। जब इमरान के सामने पत्रकार ने ट्रम्प से आतंकवाद और पीएम मोदी पर पुछा सवाल, मिला ये जवाब सिमट रही यादव परिवार में पड़ी दरारें, एक दूसरे के करीब आ रहे शिवपाल और अखिलेश नेहरू और इंदिरा की लोकप्रियता दिखाने के लिए थरूर ने किया ट्वीट, लेकिन कर बैठे बड़ी गलती