हाल ही में अपराध का एक मामला राजस्थान से सामने आया है. इस मामले में सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज और अश्लील बातों से तंग आकर एक कॉलेज की छात्रा ने जान दे दी है. जी हाँ, इस मामले में मिली खबरों के मुताबिक छात्रा की उम्र 17 साल बताई जा रही है और मृतक छात्रा के पिता ने कहा कि ''छात्रा वैज्ञानिक बनना चाहती थी.'' वहीं खबर मिलते ही इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार ''17 साल की छात्रा श्रीगंगानगर में रहकर बीएससी प्रथम की पढ़ाई कर रही थी. वह राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के सरपंच लाधूराम बावरी की बेटी थी.'' अब पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर 6 युवकों पर एफआईआर दर्ज की है और बताया जा रहा है कि आरोपी छात्रा के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेज रहे थे और अश्लील बातें कर रहे थे इसी कारण छात्रा ने आत्महत्या कर ली. इस मामले में बताया जा रहा है वह लोग पूजा के बारे में गलत बातें फैला रहे थे जिससे वह काफी दुखी थी और इसी कारण उसने आत्महत्या कर ली. इस मामले में मृतक के पिता लाधूराम ने बताया कि ''पूजा पढ़ने में काफी होशियार थी. पहली बार उस समाज की कोई लड़की पढ़ना चाहती थी इसलिए उसे श्रीगंगानगर के अंबेडकर कॉलेज में डेढ़ महीना पहले ही बीएससी फर्स्ट ईयर में एडमिशन करवाया था. अपने मामा के घर श्रीगंगानगर में रखकर कॉलेज में दाखिला कराया था.'' पिता ने बताया कि ''उनकी बेटी कहती थी कि वह बड़ी होकर वैज्ञानिक बनेगी. पिछले सप्ताह घर आई थी तो उसने बताया था कि उसे कुछ युवक परेशान कर रहे हैं तो मैंने मोबाइल नंबर लेकर खुद युवकों से बात की थी. उन्हें कहा था कि आगे से ऐसा नहीं करेंगे फिर उसने उन सब का मोबाइल नंबर भी ब्लॉक कर दिया था लेकिन वह दूसरे नंबर से वापस पूजा को परेशान करने लगे. हमने सारे सुबूत पुलिस को दे दिए हैं.'' तीसरी शादी के मूड में था पति, दोनों पत्नियों ने पकड़कर कर दी जमकर धुनाई माँ के करवट लेते ही हुई 3 महीने की मासूम की मौत सब्जी बनाने से किया मना तो कर दी हत्या