लाइव सुसाइड कर रही थी लड़की, पुलिस ने ऐसे बचाई जान

सिंगरौली: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में ऐसी घटना सामने आई है, जहां टेक्निकल सुविधा के चलते नाबालिग लड़की की जान बच गई। यदि तकनीक का ठीक इस्तेमाल नहीं किया जाता, तो बच्ची की जान जा सकती थी। घटना मध्यप्रदेश के अंतिम छोर में बसे सिंगरौली जिले से सामने आई है। यहां रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम में एक वीडियो शेयर किया गया। इसमें एक नाबालिग बच्ची आत्महत्या की तैयारी करते हुए नजर आ रही थी। जैसे ही इसकी खबर अमेरिका में मेटा फेसबुक टीम को लगी, तो उसने तत्काल इसको संज्ञान में लेते हुए लोकेशन ट्रेस की। 

पता चला कि लड़की मध्य प्रदेश के सिंगरौली की है। मेटा की टीम ने तुरंत साइबर पुलिस को इसकी खबर दी। तत्काल वहां से सिंगरौली जिले की पुलिस को यह खबर दी गई तथा मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को बचा लिया। सिंगरौली एसपी मो। यूसुफ कुरैशी ने कहा कि एसपी सायबर जबलपुर ने उन्हें घटना की खबर दी। बताया कि सिंगरौली की लड़की इंस्टाग्राम पर लाइव आत्महत्या करने का प्रयास कर रही है। उसने इसकी फोटो और वीडियो रील पोस्ट की है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक मो। यूसुफ कुरैशी ने संबंधित पुलिस अफसरों को अलर्ट  किया। साथ ही लड़की की लोकेशन को तुरंत ट्रेस करने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक मो। यूसुफ कुरैशी ने गंभीरतापूर्वक मॉनीटरिंग करते हुए पुलिस टीम को दिशा-निर्देश देते हुए लड़की का मोबाइल नंबंर ट्रेस कराया। वही लड़की के घरवालों से भी संपर्क स्थापित कर परिवार की लड़की से बात करने तथा लाइव लोकेशन पता करने का प्रयास किए गए। लेकिन, लड़की ने किसी का भी फोन रिसीव नहीं किया। इस बीच खबर प्राप्त होने के सिर्फ 15 मिनट पुलिस लड़की की लोकेशन ट्रेस कर उसके पास पहुंच गई। 

पूछताछ में लड़की ने पुलिस को बताया कि उसने परिवार वालों को डराने के मकसद से खुदखुशी करने का वीडियो एवं फोटो पोस्ट की थी। उसे तत्काल मेरे द्वारा डिलीट कर दिया गया है। बैढन क्षेत्र में रहने वाली युवती ने रविवार प्रातः अपने इंस्टाग्राम एकांउट पर एक वीडियो डाला था। लड़की सफेद कलर के दुपट्टे से फंसी का फंदा बनाकर खुदखुशी करने का प्रयास करती नजर आ रही थी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में लड़की की काउंसिलिंग महिला थाना में उप निरीक्षक रूपा अग्निहोत्री एवं प्रभारी आरक्षक अल्पना द्विवेदी ने की। पुलिस टीम लोकेशन के आधार पर जब लड़की के घर पहुंची, तो लड़की अकेली थी। महिला पुलिस अफसरों द्वारा वीडियो के बारे में पूछताछ करने पर उसने पहले तो स्पष्ट मना कर दिया और रोने लगी। पुलिस ने उसको समझाते हुए और उसके इंस्टाग्राम एकाउंट की जानकारी के बारे में बताया गया, तो लड़की ने बताया कि वह वर्तमान में अपने मौसी के घर मे रहती है। उसको अपने घर जाना है। परिवार वालों को फोन करने पर उन्होंने युवती को घर आने से मना कर दिया था। इसलिए परिवार वालों को डराने के उदेश्य वीडियो पोस्ट किया था, जिससे वे लोग उसे घर ले जाएं। महिला थाना प्रभारी ने लड़की को भविष्य में ऐसी हरकत न करने के लिए चेतावनी भी दी।

बरनाला में दर्दनाक सड़क दुर्घटना, पति-पत्नी सहित 4 की मौत

बड़ी दुर्घटना का शिकार हुई बच्चों से भरी स्कूल बस, 25 छात्रों समेत कई घायल

स्कूल बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हुई मौत

Related News