दुनिया में अजीब किस्से होते ही रहते हैं और अजीब घटनाएं भी सामने आती है जिन्हें देखकर और जानकर हम डर जाते हैं. आज हम एक ऐसे बच्चे की बात कर रहे हैं जिसकी आँखें बाहर आ जाती हैं. सुनकर आप भी चौंक गए होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है. तो आइये आपको बता देते हैं ऐसा कैसे हो सकता है. दरसल, ये छोटा बच्चा ऐसा है जिसे थोड़ा भी धक्का लगे तो उसकी आँखें बाहर आ जाती हैं. ये बात एक सात वर्षीय मासूम बच्ची की. जी हाँ, इस बच्ची को थोड़ा धक्का लगने पर आंखें बाहर आने पर वह एलियन की तरह दिखने लगती है. चेहरे से अलग और बड़ी-बड़ी आंखें. कई बार आंखें बाहर आते ही वह चीखकर बेहोश हो जाती है. आपको ये जानकर और भी हैरानी होगी कि उसकी मां आंखे कपड़े से अंदर करती है. सोच सकते हैं कैसा महसूस होता होगा. आपको बता दें, पटना के गर्दनीबाग की रहने वाली सात वर्षीय बच्ची शैली, जो क्रोजन सिंड्रोम नामक बीमारी से ग्रसित है, उसके पिता रिक्शा चालक हैं. शैली के मां बाप के पास इतना पैसा नहीं है कि वह अपनी बच्ची का इलाज किसी प्राइवेट हॉस्पिटल से करा सकें. आंखें इतनी बाहर आ जाती हैं कि उसकी मां को कपड़े से आंखों को भीतर करना पड़ता है. एक जहाज़ के कारण इस शख्स की हुई ऐसी हालत, देखकर डर जायेंगे आप इस आदमी को है अपने बदबूदार मोजे सूंघने की आदत, हुई गंभीर बीमारी यहाँ पिता से ही करवाई जाती है बेटियों की शादी, वजह हैरान कर देगी