ये लड़की दूध बेचकर कर रही है अपने सपनो को साकार

नई दिल्ली: भंडार खुर्द गांव में एक ऐसी लड़की है जो अपने सपने को पूरा करने के लिए सुबह 4 बजे उठकर मोटरसाइकल से गांव-गांव जाकर दूध बेचती है, और महीने का 12 हज़ार कमाती है इस लड़की का नाम नीतू शर्मा है. 

नीतू के घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, जिसकी वजह से उसे अपने सपने को साकार करने के लिए दूध बेचना पड़ता है. नीतू का सपना टीचर बनने का है, और गरीब बच्चो को शिक्षित करने का है. जिसे पूरा करने के लिए उसे यह कदम उठाना पड़ा. नीतू सुबह दूध बेचने के बाद अपनी बहन को स्कूल छोड़ती है, उसके बाद खुद कंप्यूटर क्लास जाती है. फ़िलहाल नीतू बी.ए प्रोग्राम सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन कर रही है.

हालांकि वह अपने इस मिल्क बिजनेस की वजह से रेगुलर कॉलेज अटेंड नहीं कर पाती है. वही इस विषय पर नीतू ने मीडिया से कहा कि गांव में सब बातें बनाते हैं. क्योंकि 'मैं एक लड़की होकर मोटरसाइकिल पर दूध बेचती हूं'  यहां तक की सब मेरा मजाक भी बनाते हैं लेकिन इन सब के बावजूद मैनें पढ़ना नहीं छोड़ा.

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.  

21 अगस्त का महत्वपूर्ण इतिहास

महानगरपालिका ने 35 पदों पर निकाली भर्ती

रक्षा मंत्रालय ने निकाली बंपर भर्ती

 

Related News