इन संदेशों के माध्यम से अपनों को दें मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

1- मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

 

2- काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी टूटे ना कभी डोर विश्वास की छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की। 

 

3- पल पल सुनहरे फूल खिले कभी ना हो कांटों का सामना जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे संक्रांति पर हमारी यही है शुभकामना!

 

4-  लकुट की खुशबू दही-चिवड़ा की बहार, मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्योहार। 

 

5- इस साल की मकर संक्रांति आपके लिए तिल-गुल जैसी मीठी और पतंग जैसी ऊँची उड़ान लाए..

 

6- सपनों को लेकर मन में, उड़ाएंगे पतंग आसमान में ऐसी भरेगी उड़ान जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग. 

 

7- मीठे गुड़ में मिल गया तिल, उड़ी पतंग और खिल गया दिल, हर पल सुख ओर हर दिन शांति, आप सबको मकर संक्रांति की बधाई

 

8- गुड़ की मिठास, पतंगों की आस, मकर संक्रांति में मनाओ जमकर उल्लास

 

9- उदारता, दान और धर्म परायणता के पर्व मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं. भगवान भास्कर आपको यश वैभव एवं सुख समृद्धि प्रदान करें.

 

10- मंदिर की घंटी, आरती की थाली, नदी के किनारे सुरज की लाली, जिंदगी में आये खुशियों की बहार, आपको मुबारक हो पतंगों का त्योंहार.. मकर संक्रांति के पावन पर्व की आपको हार्दिक शुभकामनाएं

इन विशेज के साथ दें अपनों को नव वर्ष की शुभकामनाएं

पति ने बड़े प्यार से पत्नी से कहा- 'काश ! तुम शक्कर होती..', पढ़ें गुदगुदाने वाले चुटकुले

श्रद्धा के साथ लिवइन में रहना चाहता था ये अभिनेता...पिता शक्ति कपूर ने कर दिया था ये हाल

Related News