होंठ चेहरे का महत्वपूर्ण हिस्सा होते है.कई कर काले होंठो की वजह से हमारी ख़ूबसूरती में दाग लग जाता है. होंठो के कालापन को दूर करने के लिए हम लोग कई प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करते है लेकिन इनका को ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है. हम आपको बता रहे कुछ तरीके जिन्हें अपना कर काले होंठो को गुलाबी बना सकते है. 1-नींबू के इस्तेमाल से कई स्किन प्रॉबल्म दूर होती है. नींबू के रस को रोज रात को सोने से पहले अपने होठ में लगाएं. 2-बीटरूट का रस लगाने से भी होठों का रंग गुलाबी होता है. बीट में लाल रंग प्राकृतिक रूप में मौजूद होता है, जिससे होंठ गुलाबी होते हैं. 3-संतरे के इस्तेमाल से भी होंठ का कालापन दूर होता है. संतरे को अपने होठ पर रगड़ें. इसका रस होठों को मुलायम और खूबसूरत बनाता है. 4-नारियल पानी में खीरे का रस और नींबू के रस को मिलाकर होठ पर लगाने से होठों का कालापन दूर और वह मुलायम बनते है. 5-हल्दी पाऊडर को मलाई के साथ मिलाकर होठ में लगाने से भी होंठों का कालापन दूर होता है. लेयर्ड मांगटीका है फैशन का नया ट्रेंड लगाइये मांग टीका और झूमर एक साथ दीजिये अपने पुराने कपड़ो को न्यू लुक