तस्वीरों और कविताओं के माध्यम से दें गणतंत्र दिवस की बधाई

1- गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

 

2- “आओ सब मिलकर तिरंगा लहराए, आज का गणतंत्र दिवस ख़ुशी से मनाये। आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

 

3- फिर से खुद को जगाते हैं

अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं

याद करें उन शूरवीरों की क़ुरबानी

जिनके कारण हम गणतंत्र दिवस का आनंद उठाते हैं।

गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई

 

4- भारत के गणतंत्र का, सारे जग में है मान

दशकों से खिल रही है, उसकी अद्भुत शान

सब धर्मों को देकर मान रचा गया इतिहास का,

इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास!

5- ये आन तिरंगा है,ये शान तिरंगा है,

अरमान तिरंगा है,अभिमान तिरंगा है,

मेरी जान तिरंगा है!

गणतंत्र दिवस की बधाई

 

6- मुकुट हिमालय, हृदय में तिरंगा

आंचल में गंगा लायी है

सब पुण्य, कला और

रत्न लुटाने देखों

भारत माता आई हैं!

गणतंत्र दिवस की बधाई

 

7- आज सलाम है उन वीरों को

जिनके कारण ये दिन आता है

वो मां भी खुशनसीब होती है

बलिदान जिसके बच्चों का देश के काम आता है!

 

8- भारतीय सैनिक कहते हैं –

इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना,

रौशनी होगी, चिरागों को जलाये रखना।

लहू देकर जिसकी हिफ़ाज़द की हमने,

उस तिरंगे को आँखों में बसाये रखना।

 

9- आओ झुक कर सलाम करें उनको

जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है

खुशनसीब होता है वो खून

जो देश के काम आता है

 

10- चढ़ गए जो हंसकर सूली

खायी जिन्होंने सीने पर गोली

हम उनको प्रणाम करते हैं

जो मिट गए देश पर

हम उनको सलाम करते हैं

 
 
 

Related News