एसएससी, रेलवे, पीएससी परीक्षाओं की करें तैयारी

बैंक,एसएससी, रेलवे, पीएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य-ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है. तो चलों ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है जो सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है. वैसे भी यदि आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो कंप्यूटर से सम्बन्धित बहुत से आपको दिखाई दिए होगें.

एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक अनुवांशिक सूचना का स्थानांतरण किसके द्वारा पूरा किया जाता है? उत्तर - DNA द्वारा

किस रोग के प्रतिरोध के लिए बी. सी. जी. का टीका दिया जाता है? उत्तर - खसरा

खाद्य संसाधन तथा सञ्चय द्वारा कौन सा पोषक अधिकांश रूप से प्रभावित होते है? उत्तर - वसा

ग्रह सूर्य के चारो ओर घूमते है । इसका कारण है? उत्तर - गुरुत्वाकर्षण बल

पेंसिलीन का प्रमुख स्रोत है। उत्तर - कवक

कौन सा रंग क्लोरोफिल द्वारा अवशोषित नही किया जाता है ? उत्तर - हरा

पौधे श्वसन किसके द्वारा करते है? उत्तर - पत्तियों द्वारा

गुब्बारे में कौन सी गैस प्रयुक्त की जाती है? उत्तर - हीलियम

स्त्रियों एवं बच्चों की आवाज तीखी (SHRILLER) होती है । इसका कारण है? उत्तर - उच्च आवृत्ति

यदि लेंस से देखने पर अक्षरों का आकार छोटा दिखाई दे , तो वह लेंस है ? उत्तर - अवतल

किसी वाहन का गति मापक यन्त्र बताता है? उत्तर - वाहन की तात्क्षणिक चाल

कौन-सा जीव धरी, पौधों और जन्तुओं के बीच की कड़ी के रूप में समझा जाता है? उत्तर - यूग्लीना

एकई समतल दर्पण पर आपाती किरण 60° का कोण बनती है, तो परावर्तन कोण होगा ? उत्तर - 60°

प्रकाश वर्ष' किसका मात्रक है? उत्तर - लम्बाई का मात्रक

जब कोई वस्तु (पिंड) एक वृत्त के अनुचर गति से चलती है, तो- उत्तर - उस पर कोई भी कार्य नही हो रहा होता है

पानी के एक बीकर में एक बर्फ का टुकड़ा तैर रहा है, जब बर्फ पिघल जायेगी तो पानी का स्तर - उत्तर - नीचे जायेगा

उच्च तुगन्ता पर पानी कुछ कम तापमान पर उबलने लगता, इसका कारण है- उत्तर - वायुमंडलीय दाब तुगंता के साथ-साथ घटता है

220 V पर कार्य करते हुए 2KW के हीटर में से गुजरने वाली धारा की संगड़ना होगी? उत्तर - 9.0 A

पदार्थ (द्रव्य) की अवस्था जहाँ निश्चित आकृत और निश्चित आयतन दोनों से वर्णित हो, तो उसे कहते है ? उत्तर - ठोस

पानी और खड़िया के मिश्रण को किस विधि से पृथक किया जा सकता है ? उत्तर - अवसादन द्वारा

विज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न जो कॉम्पिटिटिव एक्साम में आते है -

एसएससी और रेलवे जैसी अन्य परीक्षाओं के लिए -सामान्य ज्ञान विशेष

2017 के सभी कॉम्पिटिटिव एग्जाम के लिए उपयोगी हो सकते है ऐसे प्रश्न

सरकारी नौकरी पाने के लिए कुछ इस तरह से करें तैयारी

 

Related News