ग्लिटर ट्रेंड की इन दिनों ब्यूटी इंडस्ट्री में खूब धूम है. ग्लिटर लिपस्टिक, ग्लिटर हाइलाइट, ग्लिटर आईशैडो- ग्लिटर ही इन दिनों सबको पसंद आ रहा है. इसे आप बाजर में भी खोजते ही होंगे लेकिन इसे ही आप घर पर भी बना सकते हैं. अगर आप अपने पूरे चेहरे पर कम मेकअप लगाती हैं और केवल ग्लिटरी लिपस्टिक लगाती हैं, तो आप बेहद आकर्षक लग सकती हैं. तो जानिए कैसे बना सकते हैं ग्लिटर लिपस्टिक घर पर. आपको इन चीज़ों की ज़रूरत पड़ेगी: 2 1/2 चम्मच शुद्ध नारियल तेल 2 1/2 चम्मच शिया बटर 4 चम्मच मोम या बीसवैक्स (beeswax) 15 बूंदे आपके मनपसंद इसेंशियल ऑयल 1 चम्मच मिका पावडर (आपकी पसंद के रंग का) आधा चम्मच पिघला हुआ एडिबल क्रेयॉन या कॉस्मेटिक कलर ऐसे बनाएं: डबल बॉयलर तरीके से नारियल के तेल को धीरे-धीरे गर्म करें और इसमें धीरे-धीरे शिया बटर मिलाते रहे. अब इसमें एडिबल क्रेयॉन या कॉस्मेटिक कलर मिलाएं और पिघलने दें. आंच से उतारकर इसे ठंडा करें. ठंडा होने पर मिका पावडर और इसेंशियल ऑयल मिलाएं. मिलाते रहें ताकि थक्के ना बनें. इसे जमने दें. जमने के बाद अपनी कलाई पर थोड़ा-सा लगाकर सूंघें. अपनी पसंद के अनुसार इसमें रंग मिलाने के लिए मिश्रण को दोबारा डबल बॉयलर में डालें. गहरे रंग के लिए ज़्यादा कलर मिलाएं और मिश्रण का रंग हल्का करने के लिए वैक्स ज़्यादा मिलाएं. इसे किसी कांच की डिब्बी में पलटें और जमने दें. 30 की उम्र के बाद हर महिला के पास होने चाहिए ये ब्यूटी प्रोडक्ट्स मेकअप में काफी ट्रेंडिंग हैं Ombre लिपस्टिक शेड्स Flipkart Sale : ईयरफोन्स को खरीदें 1,000 रु कम में, आज आखिरी दिन