जीमेल एक कॉमन नाम प्रोफेशनल लोगो के लिये, और आम लोगो के लिये, पर जो लोग अपनी रोज़मर्रा की जिंदगी में फाइल, विडियो ट्रांसफर और डॉक्यूमेंट शेयरिंग के लिये जीमेल का यूज़ करते है, उन लोग को जीमेल में पहले 25MB साइज की फाइल ही जीमेल से प्राप्त होती थी या आप किसी को भेज सकते थे, लेकिन अब आप 50 MB की फाइल भी अपने किसी फ्रेंड को भेज पाएंगे और रिसीव भी कर पाएंगे. ये लेटेस्ट अपडेट है तो हो सकता है कि कुछ लोगो को अभी 50MB फाइल को सेन्ड करने में दिक्कत आये लेकिन अगर आपको किसी दूसरे domain से ऐसी कोई फाइल प्राप्त होती है, जो 50MB की हो,तो वो अब फाइल रिसीव कर लेंगे. धीरे धीरे जीमेल अकाउंट होल्डर्स अपने अकाउंट पर इस फैसिलिटी का लाभ ले पायेगे, वेसे जीमेल पर 50MB से ज्यादा बड़ी फाइल को आप शेयर करना कहते है तो आप GOOGLE DRIVE को उपयोग में ले सकते है. निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के शेयर के लिये मैने देखा है "Paytm mall " ओर आपने !! पार्ट 2 - अब होली में भी सेल्फी लेले रे !! चौकाने वाले टेस्ट : Nokia 3310 v/s Apple iPhone7 असभ्य कमेंट, गाली लिखने पर ट्विटर पर अकाउंट लॉक