गोवा में 33/40 सीटों पर हुए चार पार्टियों के बीच विधानसभा चुनाव में ये रहे नतीजे- जिसमे से बीजेपी 12 सीट से आगे है, तो वही कांग्रेस पार्टी भी 13 सीट से आगे चल रही है.अन्य के पास अभी 8 सीट ही है. पांच राज्यों में सम्प्पन हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जा रहे है, इनमें यूपी,गोवा,उत्तराखंड,मणिपुर और पंजाब शामिल है.इन राज्यों में सम्पन्न हुए चुनाव के नतीजो को लेकर चारों और हर एक पार्टी के लोग बेसब्री से इन्तजार में थे उनके अंदर नतीजों के लिए काफी हलचल दिखाई दी, गोवा में 4 फरवरी को कुल 40 विधानसभा सीट पर चुनाव हुए थे. जिसमे 83 फीसदी मतदान हुआ था.इस चुनाव में बीजेपी,कांग्रेस,आप,अन्‍य के बीच मतदान प्रक्रिया को पूर्ण किया गया, बीजेपी और कांग्रेस अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं.अब इन दावों का इंतजार खत्म होने की ओर है.जिसके नतीजे जारी किए जा रहे है -