गोवा के मंत्री ने पर्रिकर को बताया ईसा मसीह, मच सकता है सियासी घमासान

पणजी:  गोवा के कृषि मंत्री विजय सरदेसाई ने सेतु निर्माण के लिए गुरुवार को कुछ लोगों के बीच सूबे के सीएम मनोहर पर्रिकर की तुलना ईसा मसीह से कर दी। पर्रिकर गत कुछ महीनों से अस्वस्थ हैं। सरदेसाई ने कहा है कि, "बाइबिल में लिखा है कि लोगों को सेतु का निर्माण कराना चाहिए न कि दीवारों का निर्माण करना चाहिए। ईसा मसीह ने खुद भी सेतु का निर्माण कराया था न कि दीवारों का। आपको सेतु निर्माण करने की आवश्यकता है। मनोहर पर्रिकर भी एक ऐसे ही व्यक्ति हैं, जिन्होंने सेतु निर्माण कराया है।" 

अमेरिका दे सकता है आसिया बीबी को शरण, संसद में पेश हुआ प्रस्ताव

सरदेसाई ने कहा है कि विधानसभा के जारी बजट सत्र के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक राजेश पटनेकर केबल के सहारे लटके नए पुल 'अटल सेतु' के निर्माण के खातिर पर्रिकर को शुक्रिया देने के लिए एक बधाई प्रस्ताव लाए थे। इस पुल का उद्घाटन 27 जनवरी को किया गया था। सरदेसाई ने यह भी कहा है कि पर्रिकर पुल जैसे तकनीकी चमत्कार के लिए ही नहीं, बल्कि लोगों के बीच सेतु निर्माण के लिए भी पहचाने जाते हैं।

बजट 2019 के बाद गिरिराज सिंह की दहाड़, अबकी बार मोदी सरकार 400 के पार

उन्होंने कहा है कि, "यह मात्र एक तकनीकी चमत्कार नहीं है। मनोहर पर्रिकर ने लोगों के साथ संबंध स्थापित किए हैं, जो कि सकारात्मक हैं। उल्लेखनीय है कि हाल ही में गोवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गिरीश चोडांकर ने कहा था कि जोश की बात करने वालों को ये भी देखने की आवश्यकता है कि होश कहां है। 

खबरें और भी:-

 

सरकार ने बजट में जोड़ी किसान सम्मान निधि, 'आप' बोली इतने में तो पानी भी नहीं आता...

मोदी सरकार के बजट में केवल जुमले, जनता को नहीं हुआ कोई लाभ - मल्लिकार्जुन खड़गे

बजट पेश होने से पहले बोले अखिलेश, तैयार हो जाओ, आने वाला है झूठ का पुलिंदा...

Related News