पहले कुछ ऐसा था गोवा आज बन गया है इतना खूबसूरत

गोवा नाम सुनते ही sea beach, खूब सारे फॉरेनर, और मस्ती-मजा सब हमारे दिमाग में आ जाता है. नेचुरल ब्यूटी की वजह से गोवा आज के समय में देश के साथ-साथ विदेशी सैलानियों की भी पसंद बना हुआ है. लेकिन क्या आपको पता है कि भारत के इस राज्य में कभी पुर्तगाल का कब्ज़ा था. 1947 में भारत के आजाद होने के बाद भी यहाँ पुर्तगालियो ने कब्ज़ा कर रखा था.

पुरे 14 साल तक इन्होने यहाँ कब्ज़ा किया था. और आज ही के दिन यानी 19 दिसंबर 1961 को गोवा पुर्तगालियों से आजाद हुआ था. आज ही के दिन से भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन विजय अभियान' भी शुरू किया था, साथ ही गोवा, दमन और दीव को पुर्तगालियों के शासन से आजाद करवाया था. काफी विरोध करने के बाद पुर्तगाल की सेना ने खुद को सरेंडर कर दिया था. इसके बाद से ही आज के दिन को 'गोवा मुक्ति दिवस' के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है.

पुर्तगालियों से मुक्त होने के बाद गोवा का बड़ी ही तेजी से विकास हुआ. आज यहाँ देश-विदेश के कई टूरिस्ट का जमावाड़ा लगा ही रहता है. आज के समय में गोवा भारत के सबसे विकसित राज्यों में से एक है. वैसे आज भी गोवा के कल्चर में पुर्तगाल के कल्चर की झलक देखने को मिलती है. गोवा में 60% जनसंख्या हिंदू और लगभग 28% जनसंख्या ईसाई है. आज भी देखिए पुराने समय से लेकर अब तक गोवा कितना बदल गया है.

 

विरूष्का की शादी पर ये हुआ इन Ladies का हाल

रोबोट कभी नहीं कर सकते है इंसानो के ये तीन काम

अजीब मान्यता : इस कारण दौड़ती हुई गायों के नीचे लेटते हैं लोग

Related News