नाबालिग तैराक का यौन शोषण करने वाला कोच गिरफ्तार

पणजी: गोवा स्विमिंग एसोसिएशन के प्रमुख कोच सुरजीत गांगुली का अश्लील वीडियो सामने आने के बाद कोहराम मचा हुआ है. पिछले हफ्ते वायरल हुए वीडियो में गांगुली एक नाबालिग तैराक का यौन शोषण करते हुए नज़र आ रहे थे. अब ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या पहले से महिला तैराकों के साथ यौन शोषण के संबंध में जानकारी गोवा सरकार और एसोसिएशन को नहीं थी?

सुरजीत गांगुली का वीडियो सामने आने से पहले ही सदन में विपक्ष के नेता दिगंबर कामत ने पिछले सत्र के दौरान खेल मंत्री मनोहर अजगाओंकर को महिला तैराकों के लिए महिला कोच को नियुक्त करने की मांग की थी. नेता विपक्ष ने ऐसा नहीं करने की स्थिति में संभावित परिणामों के बारे में भी चेताया था.

कामत ने राज्य विधानसभा में कहा था कि, "लड़कियों को शर्म और समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. एक भी महिला कोच नहीं है. कृपया इसे ध्यान में रखें. यह बहुत अहम है, नहीं तो भविष्य में मुझे नहीं पता कि इससे क्या हालात उत्पन्न हों. मैं आपको अभी बता रहा हूं, क्योंकि बाद में आप कहेंगे कि आपको बताया नहीं गया. परिजन महिला कोच की नियुक्ती के लिए जोर दे रहे हैं, जो बिल्कुल उचित है."

गोल्ड मेडलिस्ट शूटर अभिषेक वर्मा ने इस चीज को बताया ओलिंपिक पदक जीतने के लिये जरूरी

पैरालिंपिक कमेटी को सरकार ने किया बर्खास्त

World Cup qualifier : भारत को बड़ा झटका, अहम मुकाबले में कप्तान छेत्री का खेलना मुश्किल

Related News