भगवान की उपासना में फूलो का महत्व

पिछले भाग में हमने आपको गेंदे के फूल की प्रयोग विधि के बारे में बताया था . आइये अब जानते है गुलाब के फूल का महत्व और प्रयोग विधि  के बारे में गुलाब का फूल रिश्तों में प्यार बढ़ाने के लिए जाना जाता है. ज्योतिष के जानकारों की मानें तो गुलाब के फूल के प्रयोग से प्रेम, विवाह और धन-संपत्ति से जुड़ी तमाम समस्याएं दूर की जा सकती हैं. जानते हैं इस अद्भुत फूल के चमत्कारों के बारे में:

1- गुलाब का फूल एक अदभुत और चमत्कारी फूल है.

2- रिश्तों पर सीधा असर डालता है गुलाब का फूल.

3- गुलाब के फूल की ढेर सारी किस्में हैं, लेकिन ज्योतिष और पूजा में लाल गुलाब का ही प्रयोग किया जाता है.

4- लाल गुलाब का संबंध मंगल से और इसकी खुशबू का संबंध शुक्र से है.

5- गुलाब के प्रयोग से प्रेम, आकर्षण, रिश्ते और आत्मविश्वास का वरदान मिलता है.

6- लक्ष्मी जी को नियमित गुलाब अर्पित करने से आर्थिक स्थिति अच्छी हो जाती है.

7- गुलाब देने से रिश्ते मजबूत होते हैं. प्रेम और वैवाहिक जीवन भी सुखद हो जाता है.

अगले भाग में हम बतायेगे कमल के फूल की प्रयोग विधि -

कोयले का व्यापार करने वाले ना पहने सोना

Related News