ग्वालियर: हाल ही में नाथूराम गोडसे को 'देशभक्त' कहने को लेकर उठे विवाद पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा पर निशाना साधा है. सिंधिया ने शनिवार को कहा कि भाजपा के नेता बार-बार महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की तारीफें कर रहे हैं. बीते 27 नवंबर को भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने लोकसभा में एसपीजी विधेयक पर चर्चा के दौरान गोडसे को 'देशभक्त' कहा था. हालांकि उनकी टिप्पणी को सदन की रिकॉर्डिंग से हटा दिया गया था. बाद में उन्होंने बयान भी जारी कर इससे इनकार किया था. यहां फूल बाग क्षेत्र में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के बाद सिंधिया ने कहा, 'गलती एक बार होती है, लेकिन भाजपा के सांसद बार—बार ऐसा कर रहे हैं. भाजपा के एक सांसद ने 2014 में महात्मा गांधी के हत्यारे को देशभक्त कहा था. अब एक अन्य सांसद ऐसा कह रहा है.' सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिंधिया ने कहा, '2014 में सदन की कार्रवाई स्थगित कर दी गई थी और उस समय की सरकार ने सांसद से माफी मांगने को कहा था.' उन्होंने कहा कि भाजपा अनुशासन की बात करती है, लेकिन उसके नेता इस तरह के बयानों से देश के प्रति असम्मान दर्शाते हैं. हाल ही में हिंदू महासभा ने गोडसे की 'पूजा' करने की कोशिश की घटना पर उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने गांधीजी की हत्या की, उसका नाम लेना भी गलत है. मैं कांग्रेस का कार्यकर्ता हूं : वहीं यदि हम बात करें सूत्रों कि तो ट्विटर पर अपना परिचय बदलने के बाद शुरू हुई अटकलों पर सिंधिया ने कहा कि उन्होंने एक महीने पहले इसे बदला था, लेकिन अब जाकर इस पर अफवाहें शुरू हो गईं. सिंधिया ने कहा, 'मैं कांग्रेस का कार्यकर्ता हूं और इस तरह की अफवाहों को (पार्टी छोड़ने) को अब थम जाना चाहिए.' महाराष्ट्र में शिव सेना—एनसीपी—कांग्रेस गठबंधन की सरकार को लेकर सिंधिया ने भरोसा जताया कि यह नया इतिहास रचेगी. जल्द समान विचारधारा वाले दलों को जोड़ने वाले है गेहलोत, सचिन पायलट के साथ नहीं बैठ रही पटरी महाराष्ट्र फ्लोर टेस्ट: ठाकरे सरकार ने पास किया फ्लोर टेस्ट 4 विधायकों ने नहीं किया वोट ईरान में वायु प्रदूषण का कहर, बढ़ते खतरे पर डिप्‍टी गर्वनर ने उठाया बड़ा कदम