नई दिल्‍ली : त्यौहार के मौसम में जहा भारतीय बाजार में तेज़ी छायी हुई है वहीं आभूषणों के दामों में भी उछाल आया है. आने वाले त्यौहार का असर भारतीय बाजार पर देखा जा सकता है. आभूषण विक्रेताओं में लिवाली और विदेशो में इस तरफ बढ़े रुझान के चलते कल दिल्ली सर्राफा बाज़ार में सोना 50 रूपये उछला और 30,600 प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं चांदी में 250 रूपये का इज़ाफ़ा हुआ और इसकी कीमत अब 40,450 रूपये प्रति किलो हो गयी. वैश्विक सूत्रों के अनुसार डॉलर में आयी कमजोरी के चलते सुरक्षित निवेश के विकल्प को चुने जाने के कारण ही सर्राफा बाजार में मजबूती आयी है. सिंगापूर में सोने के दाम में 0.37% और चांदी के दामों में 0.81% का उछाल आया है. अब सोने की कीमत 1,275.80 डॉलर प्रति औंस और चांदी 16.75 डॉलर प्रति औंस हो गई. दिल्ली में 99.9 और 99.5 शुद्धता वाले सोने के दामों में 50-50 रूपये का उछाल आया है अब इनकी कीमत क्रमश: 30,600 रुपये और 30,450 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी. हालाकिं मूल्य वृद्धि के एक दिन पहले ही इसमें 200 रूपये की गिरावट आयी थी. भाव बढ़ने का असर गिन्नी पर नहीं हुआ वह यथावत 24,700 रूपये प्रति आठ ग्राम ही है. सेंसेक्स 174 अंकों पर हुआ बंद अब राज्यों से वैट घटाने का आग्रह करेगी केंद्र सरकार जल्द ही आपको मिलेगी 100 रूपये के नए नोटों की सौगात