मुंबई : बाजार में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट जारी रही। वैश्विक स्तर पर निर्बल रुख के बीच जौहरियों की नरम मांग से दिल्ली सर्राफा मार्केट में सोने का भाव शुक्रवार को 150 रुपये टूटकर 32,470 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार चांदी की मूल्य37,700 रुपये किलो पर स्थिर बनी रही। इस कमोड में लगा है 18 कैरेट सोना, आम जनता भी करेगी इस्तेमाल ऐसा रहा आज का भाव सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों को पुरानी दर ही बरकरार रखने के निर्णय व विदेशों में निर्बल रुख के बीच लोकल ज्वेलरी कारोबारियों की सुस्त मांग के कारण पर दबाव रहा। पिछले तीन कारोबारी सत्रों में की गिरावट आ चुकी है। राजधानी में 99.9 फीसदी तथा 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने का भाव 150-150 रुपये घटकर क्रमश: 32,470 रुपये तथा 32,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया । हालांकि गिन्नी का भाव 26,400 रुपये प्रति 8 ग्राम पर स्थिर बना रहा। प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में रही तेजी से सोने पर बढ़ा दबाव चांदी की ऐसी रही स्तिथि जानकारी के मुताबिक चांदी तैयार का भाव 37,700 रुपये किलो पर स्थिर बना रहा जबकि चांदी साप्ताहिक आधार पर डिलीवरी वाले अनुबंध की मूल्य 66 रुपये टूटकर 36,308 रुपये किलो रह गई। दूसरी तरफ चांदी सिक्का की मूल्य लिवाल 78,000 रुपये व बिकवाल 79,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर बनी रही । वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का मूल्य कम यानी 1,270.60 डालर प्रति औंस था । वहीं चादी की मूल्य 14.70 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर बनी रही। घरेलू बाजार में दिखाई दी सोने और चांदी के दामों में नरमी सोना पहनते हैं तो जरूर रखे अपनी राशि का ध्यान वरना... धातुओं में हो रही घटबढ़ के बीच सुस्त पड़ी स्थानीय जेवराती मांग