बाजार खुलते ही सोने और चांदी में कायम रही मजबूती

नई दिल्ली : बाजार में सोने में मजबूती कायम रही तथा इसका भाव 350 रुपये बढ़कर 33,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी भी 850 रुपये की तेजी के साथ 40,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी।

दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ी कार्यवाही, सोने और विदेशी तस्करी के तीन आरोपी गिरफ्तार

ऐसी रही बाजार की स्तिथि 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शादी-ब्याह के मौसम की मांग के चलते आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने से सोने की कीमतों को बल मिला। इसके अलावा विदेशों में सोने का भाव 1,300 डॉलर प्रति औंस के ऊपर जाने से भी स्थानीय बाजार में धारणा मजबूत हुई। वही राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 350 - 350 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 33,650 रुपये और 33,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

आज बाजार में फिर नजर आयी सोना-चाँदी में बढ़त

इसी के साथ वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना तेजी के साथ 1,301.82 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी तेजी के साथ 15.77 डॉलर प्रति ट्राय औंस पर बोली गई।चांदी सिक्कों की भी भारी मांग रही और इसकी कीमत 1,000 रुपये की तेजी के साथ लिवाल और बिकवाल क्रमश: 78 हजार और 79 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर बंद हुए।

सोने के दामों में आज फिर आया उछाल, चांदी की कीमतें रही स्थिर

'बेस्ट रियलिटी आइकॉन अवार्ड' पाकर फूली नहीं समा रहीं दीपिका कक्कड़

सोने के दामों में आई गिरावट, चांदी ने वापिस पाई अपनी चमक

Related News