नई दिल्ली : कम भाव पर जेवराती माँग निकलने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना 35 रुपये चमककर 32,735 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। इस बीच औद्योगिक ग्राहकी आने से चाँदी भी 340 रुपये के उछाल के साथ 38,600 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। सोना शुक्रवार को 395 रुपये की तेज गिरावट के साथ ढाई माह से अधिक के निचले स्तर 32,700 रुपये प्रति दस ग्राम और चाँदी 590 रुपये लुढ़ककर तीन माह के निचले स्तर पर 38,260 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। पिछले सप्ताह के दौरान नजर आयी, सोने के दामों में दोगुने से ज्यादा बढ़ोतरी इस कारण भावों में आया बदलाव सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विदेशी बाजारों में सप्ताहांत पर दोनों कीमती धातु बढ़त के साथ बंद हुये। लंदन का सोना हाजिर शुक्रवार को 3.90 डॉलर की तेजी के साथ 1,291.95 डॉलर प्रति औंस पर रहा। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 3.40 डॉलर की बढ़त में 1,297.00 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर भी 0.08 डॉलर की बढ़त में 15.09 डॉलर प्रति औंस बोली गयी। वैश्विक बाजार में तेजी के बाद भी घरेलु मार्केट में गिरे सोने-चांदी के दाम, जानिए आज के रेट चांदी की भी बढ़ी चमक इसी के साथ स्थानीय बाजार में ग्राहकी आने से सोना स्टैंडर्ड 35 रुपये की तेजी के साथ 32,735 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। सोना बिटुर भी इतना ही चमककर 32,565 रुपये प्रति दस ग्राम बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 26,400 रुपये पर टिकी रही। औद्योगिक माँग आने से चाँदी हाजिर 340 रुपये की बढ़त में 38,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। चाँदी वायदा 370 रुपये की तेजी में 37,760 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सोने और चांदी के भावों में फिर नजर आई गिरावट, ऐसे है आज के भाव इस कारण सोने-चांदी के भावों में थमी तेजी, अब दर्ज की जा रही है गिरावट ये है दुनिया की सबसे महँगी चॉकलेट, ये है खासियत