फिर बढ़ा सोने का भाव, हुआ 27000 के पार

नई दिल्ली : त्यौहारी सीजन के करीब आने के साथ ही देश में सोने और चांदी की बिक्री और मांग में तेजी देखने को मिल रही है. बताया जा रहा है कि जहाँ एक तरफ वैश्विक बाजार में तेजी देखने को मिल रही है वहीं भारतीय बाजार में भी शादियों के समीप आने के कारण मांग में एकदम से तेजी देखने को मिली है. इसके चलते यह देखने में आया है कि दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में 385 रूपये की मजबूती आई है और इसके साथ ही अब सोना 27,185 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर पहुँच गया है. इसके साथ ही औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग भी तेज हुई है और इस कारण चांदी में भी तेजी का रुख बना हुआ है.

बताया जा रहा है कि इस तेजी के कारण चांदी 500 रूपये मजबूत होकर 37,300 रुपये किलो पर पहुँच गई है. विश्लेषकों से यह जानकारी सामने आई है कि अमेरका में फ़िलहाल आर्थिक वृद्धि दर की रफ़्तार धीमी है जिस कारण यह कयास भी लगाये जा रहे है कि इस साल फेडरल रिज़र्व के द्वारा ब्याज दरों में भी किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं होना है.

इसके साथ ही आपको इस बात से भी अवगत करवा दे कि इन धातुओं की कीमतों को इस दौरान हफ्ते के सबसे ऊँचे स्तर पर देखा गया है और आगे भी इसके मजबूत बने रहने की बातें सामने आ रही है. इसके साथ ही बात करें सिंगापुर बाजार की तो आपको बता दे कि यहाँ सोने की कीमत 0.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ ही 1,174.81 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गई है.

Related News