नोट बन्द करने से सोने में आया उछाल, 4 हजार रुपए तोला महंगा

नई दिल्ली : काले धन पर लगाम लगाने के लिए मोदी सरकार द्वारा मंगलवार आधी रात से 500 और 1000 रुपये के नोट बंद कर दिए जाने के फैसले का असर सबसे ज्यादा सोने पर पड़ा है. सोने में जबरदस्त उछाल आया है. मुंबई में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत में 4000 रुपये की वृद्धि हो गई है. वैसे सोने के नए भाव 11 बजे बाजार खुलने के बाद आएँगे.

मिली रिपोर्ट के अनुसार भारत का कालाधन 30 लाख करोड़ तक पहुंच गया है, जो जीडीपी का 20 प्रतिशत है. हालांकि, फिलहाल 16.6 लाख करोड़ कालाधन ही चलन में है. विशेषज्ञों की बातों पर विश्वास करें तो ये कालाधन ज्यादातर सोने या रियल एस्टेट निवेश के रूप में है. कालेधन पर 2012 में प्रकाशित वित्त मंत्रालय के श्वेत पत्र में यह कहा गया कि भारतीय अर्थव्यवस्था में रियल एस्टेट कुल जीडीपी का 11 फीसदी शेयर करता है.

विशेषज्ञों का तो यह भी कहना है कि 500 और 1000 के नोट बन्द करने के मोदी सरकार के फैसले से सोने के अलावा रियल एस्टेट के लेनदेन पर असर पड़ेगा. इसके अलावा यूपी और पंजाब में चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में मोदी सरकार का ये फैसला राजनीतिक पार्टियों के चुनाव खर्च को भी प्रभावित करेगा.

Related News