नई दिल्ली. देश के सराफा बाजार के लिए यह कारोबारी हफ्ता बहुत निराशाजनक रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस हफ्ते में देश के सराफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में बहुत कमी आई है. हालॉंकि इस कमी की वजह से देश में सोना खरीदने का इंतज़ार कर रहे लोगों को बड़ी राहत मिली है. कभी मजदूरी करने वाली महिलाओं ने बदली अपनी किस्मत, आज विदेशों में भी हो रही हैं लोकप्रिय देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार (कल) सोने के भाव 200 रुपये घटकर 31750 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गए थे. इस पुरे सप्ताह में इसके दामों में 400 रुपये प्रति दस ग्राम की बड़ी कमी दर्ज की गई है. इसी तरह से बाजार में औद्योगिक इकाइयों की मांग घटने से चांदी के दामों में भी बड़ी कमी दर्ज की गई है चांदी के दाम कल 500 रुपये घटकर 37300 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गए है. बाजार के जानकारों का इस मामले में कहना है कि सोने की तेजी से घटती इन कीमतों की मुख्या वजह स्थानीय ज्वेलर्स और खुदरा विक्रेताओं की कमजोर मांग है. सराफा बाजार: लगातार दूसरे दिन गिरे सोना-चांदी के दाम, आज यह रहा भाव आपको बता दें कि आज राजधानी दिल्ली के सराफा बाजार में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाले सोने की कीमतों में 200 रुपये प्रति दस ग्राम की बड़ी कमी देखि गई है जिससे इसके दाम क्रमशः 31750 रुपये और 31600 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई है. इसके साथ ही सोने की आठ ग्राम वाली गिन्नी की कीमत भी अब 100 रूपए की गिरावट के साथ 24700 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई है. ख़बरें और भी रेल यात्रियों के लिए बड़ा झटका, रेलवे ने रद्द कीं 126 रेलगाड़ियां माइक्रोसॉफ्ट ने एप्पल को पछाड़ा, बनी अमेरिका की सबसे मूल्यवान कंपनी हवाई सफर करने वाले यात्रियों को झटका, जेट एयरवेज ने छिनी यह सुविधा सुर्खियां: ये हैं देश और दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी ख़बरें