नई दिल्ली. देश के सराफ बाजार के लिए यह कारोबारी हफ्ता पिछले हफ्ते के मुकाबले थोड़ा बेहतर लग रहा है लेकिन देश में सोना चांदी खरीदने की योजना बना रहे लोगों के लिए यही हफ्ता निराशाजनक भी हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि देश में पिछले दो दिनों से लगातार सोने और चांदी के दामों में बढ़त देखी जा रही है और इस कड़ी में आज भी इनके दामों में काफी बढ़त देखी गई है. सरकारी बैंकों के लिए खुशखबरी, सरकार देगी 42 हजार करोड़ रुपये देश की राजधानी दिल्ली के सराफा बाजार में आज सोने के दामों में 100 रुपए प्रति 10 ग्राम की तेजी देखी गई है. इस वजह से इसके दाम दिल्ली में आज 31850 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए है. इसी तरह राजधानी दिल्ली में आज चांदी के दामों में भी 150 रुपए प्रति किलों की बढ़त दर्ज की गई है. इस वजह से यहाँ चांदी के दाम आज 37,450 रुपए प्रति किलों के स्तर पर पहुंच गए है. बाजार के विश्लेषकों के मुताबिक सोने-चांदी की मांग बढ़ने और स्थानीय ज्वैलर्स की बढ़ती मांग की वजह से ही इनकी कीमतें बढ़ रही. शेयर बाजार : मामूली उतार-चढ़ाव के साथ खुला बाजार, जानिए आज के आकड़ें इसी तरह अगर वैश्विक स्तर की बात करें तो वैश्विक स्तर पर सोना के दाम आज 1,224 डॉलर प्रति औंस से बढ़ कर 1224.30 डॉलर प्रति आउंस हो गए है तो वही चांदी कल वाले ही दाम याने 14.21 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रही है. इसके साथ ही देश के सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने में भी 100-100 रुपए की बढ़त देखी गई है जिससे इसके दाम क्रमशः 31,850 रुपए और 31,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए है. ख़बरें और भी SBI के उपभोगता हो जाएं सावधान, 1 दिसंबर से बंद हो जाएंगी यह जरूरी सर्विसेस सुर्खियां: ये हैं देश और दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी ख़बरें एक नींबू, सात मिर्च, चौराहा बना सकते हैं आपको अमीर, करना होगा यह काम देश के राजस्व के लिए खतरा, वर्ष 2019 में 3.5 फीसदी तक पहुंच सकता है राजकोषीय घाटा