अगर आप शादी के सीजन में सोना क्रय करने का मन बना रहे हैं तो यह जानकारी आपके लिए विशेष है. जी हां...इस सीजन में सोना-चांदी के दामों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. मंगलवार को बाजार के दामों पर नजर डालें तो इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के पोर्टल पर सोने एवं चांदी का जो दाम अपडेट किया गया वो खरीदारों को लुभाएगा. सर्राफा बाजार में सोना 1,008 रुपये सस्ता होकर 47,817 रुपये पर पहुंच गया है. वही कमजोर हाजिर मांग के मध्य सटोरियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमतें 106 रुपये की कमी के साथ 47,817 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर माह की डिलिवरी के लिये सोने के दाम 106 रुपये मतलब 0.22 प्रतिशत की कमी के साथ 47,817 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इसमें 4,844 लॉट के लिये व्यापार हुआ. बाजार के विशेषज्ञों की मानें तो व्यापारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा दामों में कमी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने के दाम 0.17 प्रतिशत की कमी के साथ 1,806.10 डॉलर प्रति औंस रह गई. वही अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बहुमूल्य धातुओं के दामों में सोमवार रात की गिरावट के पश्चात् दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमतें 810 रुपये की हानि के साथ 46,896 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. HDFC सिक्योरिटीज की तरफ से यह जानकारी दी गई. इससे बीते कारोबारी सत्र में सोना 47,706 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी के दाम भी 1,548 रुपये कम होकर 62,720 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. यदि लगा बैन तो जानें क्या होगा आपकी क्रिप्‍टोकरेंसी का? कच्चे तेल के दामों में राहत, जानिए पेट्रोल-डीजल का आज का भाव उल्टाडांगा इलाके में आग से जलकर खाक हुए कई गोदाम