मुंबई: आम तौर पर त्योहारों के सीजन में मांग को देखते हुए सोने -चांदी के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिलती है, लेकिन इस साल ये बात गलत साबित हुई है, इस साल करवा चौथ के अवसर पर सोने के दामों में 40 रुपए प्रति तोला की कमी देखने को मिली है. दिल्ली सराफा बाजार के अनुसार फ़िलहाल सोना 32550 प्रति 10 ग्राम की कीमत पर बिक रहा है. हालांकि चांदी के दामों के जरूर बढ़ोतरी हुई है, चांदी की कीमत 100 रुपए प्रति किलो की दर से बढ़कर 39600 प्रतिकिलो हो गई है. फेस्टिव सीजन के चलते सोने के दामों ने छुआ आसमान, चांदी की चमक पड़ी फीकी जानकारों के अनुसार भारतीय बाज़ार में सोने की कीमतों में गिरावट इसलिए आई है, क्योंकि विश्व बाजार में सोने का भाव घटा है. लंदन और न्यूयॉर्क में शुक्रवार को पीली धातु की कीमतों में 2.10 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट देखी गई थी, शुक्रवार को अमेरिका और ब्रिटैन के बाज़ारों में सोना 1233.30 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी वैश्विक बाजार में 0.07 डॉलर प्रति ओंस के हिसाब से बढ़कर 14.68 डॉलर प्रति ओंस पर बिकी. देना और विजया बैंक के विलय होने से पहले ही हुआ विरोध शुरू भारतीय बाज़ार में फिलहाल सोना स्टैण्डर्ड 40 रुपए प्रति तोला कम होकर 32550 पर आ गया है, वहीं सोना बिठूर के दामों में भी कमी आई है, सोना बिठूर 32400 प्रति तोला के भाव पर कारोबार कर रहा है. आठ ग्राम वाली गिन्नी 24800 के भाव पर बिक रही है. मार्केट अपडेट:- महाराष्ट्र से जमा हुआ सबसे अधिक प्रत्यक्ष कर, दिल्ली दूसरे नंबर पर एस्सार स्टील को 42000 करोड़ में खरीदा आर्सेलर मित्तल ने दिन भर बाजार में हावी रही बिकावली, 340 अंक टूटकर बंद हुआ सेंसेक्स